कोरोना वैक्सीन LIVE: मुंबई-पुणे में 5 हजार लोगों को लगेगा ऑक्सफर्ड वैक्सीन का टीका


नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

कोरोना वायरस की चपेट में लगभग पूरी दुनिया है। इस बीमारी के कारण लाखों लोग मारे गए हैं। मानव इतिहास की इसे सबसे बड़ी त्रासदी और महामारी कहा जा रहा है। ऐसे में तमाम देशों के वैज्ञानिक किलर कोरोना की वैक्सीन की जद्दोजहद कर रहे हैं। कई देश इसके बेहद करीब भी पहुंच चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही इस बीमारी से निपटने के लिए वैक्सीन (corona vaccine update) दुनिया को मिल सकती है।

​ऑक्सफर्ड वैक्सीन का ट्रायल मुंबई-पुणे में

NBT

भारत के लिए ऑक्सफर्ड वैक्सीन से जुड़ी राहत की खबर आई है। पता चला है कि वैक्सीन ट्रायल के दौरान मुंबई और पुणे के 5 हजार लोगों को ऑक्सफर्ड कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा। यह बात सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने कही है। अदर पूनावाला ने बताया कि अगले दो महीनों में ये ट्रायल होने हैं। मुंबई और पुणे को इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मुंबई में केसों की संख्या 1 लाख के पार है। वहीं पुणे जिले में 60 हजार के करीब केस हैं।

1,000 में मिलेगी ऑक्सफर्ड वैक्सीन!

NBT

दुनिया को कोरोना महामारी से बचाने के लिए हर संभव कोशिश चल रही है। इस बीच, भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी-अस्‍त्राजेनेका की वैक्‍सीन की 1 अरब डोज बनाने की बात कही है। सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदर पूनावाला ने ‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि भारत में वैक्सीन का ट्रायल अगले महीने शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन की कीमत का ध्यान रखा जाएगा और यह 1000 रुपये से कम में भारत में उपलब्ध होगी।

भारत में भी वैक्सीन पर बड़ी तैयारी

NBT

देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। एम्‍स दिल्‍ली देश की उन 12 जगहों में से एक है जहां Covaxin का ट्रायल हो रहा है। यहां का सैंपल साइज पूरे देश में सबसे बड़ा है इसलिए यहां के नतीजे पूरी रिसर्च की दिशा तय करेंगे। एम्‍स पटना और रोहतक पीजीआई में वैक्‍सीन का ट्रायल पहले ही चल रहा है। गोवा में भी आज से ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

WHO विशेषज्ञ बोले- 2021 से पहले वैक्सीन नहीं

NBT

जानलेवा कोरोना वायरस को हराने में लगी दुनिया को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक विशेषज्ञ ने झटका भी दिया है। WHO के आपातकालीन प्रोग्राम के हेड माइक रेयान ने कहा है कि अभी कोरोना के वैक्सीन के ट्रायल लास्ट स्टेज में जरूर हैं लेकिन इसका प्रयोग 2021 से शुरुआत से पहले होनी की उम्मीद कम है। उन्होंने कहा, ‘हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं। कई वैक्सीन का तीसरे ट्रायल फेज में है और जहां तक सुरक्षा और इम्युन सिस्टम डेवलप करने की बात है तो अभीतक कोई भी असफल नहीं हुआ है।’

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी की तैयारी

NBT

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्‍सीन निर्माता कंपनी, सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) अगले महीने से कोरोना वैक्‍सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू करने जा रहा है। कंपनी को साल के आखिर तक वैक्‍सीन तैयार करने की उम्‍मीद है। SII ने ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी से वैक्‍सीन बनाने का करार तो किया ही है, कई और वैक्‍सीन कैंडिडेट्स पर भी काम कर रही है। AstraZeneca के साथ मिलकर उसने ऑक्‍सफर्ड वाली वैक्‍सीन की 1 बिलियन डोज सप्‍लाई करने का टारगेट रखा है।

चीन भी है वैक्सीन की रेस में

NBT

चीन भी कोरोना वैक्सीन की रेस में है। कई बार ड्रैगन ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन सबसे बेहतर होगी। अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक वैक्सीन रिसर्च अडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है। दुनिया की टॉप 20 कोविड-19 वैक्‍सीन में से आठ चीन की हैं। वहां की तीन वैक्‍सीन ट्रायल के आखिरी स्‍टेज में हैं।

पाइए भारत समाचार (India News), सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here