कोरोना से मौत के आंकड़े डरा रहे, देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 1,099 लोगों की जान गई


नई दिल्ली
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब मौतों के आंकड़े भी रेकॉर्ड बनाने लगे हैं, जो चिंता की बात है। देश में मंगलवार को कोविड-19 महामारी से एक दिन से सबसे ज्यादा 1099 लोगों की मौत हुई है। यह तीसरी बार है जब रोजाना मौत की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई। इससे पहले 13 अगस्त को सबसे ज्यादा 1008 मौतें हुई थीं।

राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कोविड-19 के कुल मामले 27.6 लाख से ज्यादा हो गए। इससे पहले सोमवार को 53,230 नए मामले सामने आए थे। रविवार को कुल 7.3 लाख टेस्ट किए गए थे, जिसके कारण शायद अगले दिन मामले कम आए।

इससे उलट सोमवार को 9 लाख टेस्ट किए गए हैं और मंगलवार को केस बढ़ गए। केस और टेस्ट की संख्या के विश्लेषण से एक बात हाल के दिनों में स्पष्ट हो गई है कि दोनों के बीच एक सीधा संबंध है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सबसे ज्यादा टेस्ट करीब 8.7 लाख किए गए थे। ऐसे में अगले दिन सबसे ज्यादा 67,000 कोरोना के नए मरीज सामने आए।

शनिवार को टेस्ट घटकर 7.5 लाख से कम हो गए, ऐसे में अगले दिन 57,799 केस आए। मंगलवार को आंध्र प्रदेश देश का तीसरा ऐसा राज्य बना, जहां कुल कोरोना के मामले 3 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। राज्य में 9,652 नए केस आए और टैली 3,06,261 पहुंच गई।

उधर, महाराष्ट्र में कोविड-19 से 422 मौतें हुई हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है। राज्य में 11,119 नए कोविड मरीज बढ़े हैं जिसमें से 8.3 प्रतिशत या 931 लोग मुंबई से हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here