क्या आप जानते हैं आपके शहर में आज सोने का क्या भाव है? यहां आपको इससे जुड़ी जानकारी मिल पाएगी.
नई दिल्लीः सोने के दाम को लेकर निवेशकों में उत्सुकता बनी रहती है और आजकल सोने-चांदी के दाम में लगातार तेजी आती जा रही है. आज भारत में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम देखें तो प्रति 10 ग्राम सोना 48,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
दिल्ली में गोल्ड रेट
आज के सोने के दाम देखें तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 48,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यहां आप देश के अन्य शहरों में भी सोने के दाम जान सकते हैं.
कोलकाता में सोने का भाव
दोपहर 11 बजकर 34 मिनट पर कोलकाता के बाजार में सोने के दाम देखें तो ये 48,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
बेंगलुरू में गोल्ड प्राइस
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में 24 कैरेट गोल्ड जिसकी शुद्धता 99.9 फीसदी होती है उसका दाम 48,780 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
चेन्नई में सोने का भाव
चेन्नई में सोने का भाव इस समय 24 कैरेट गोल्ड के लिए 48,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
बुधवार को हाजिर सर्राफा बाजार बंद
कोविड-19 की रोकथाम के लिये लागू ‘लॉकडाउन’ के बीच बुधवार को सर्राफा कारोबार बंद रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1748 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव 17.42 डॉलर प्रति औंस हो गया.
अमेरिका-चीन तनाव के चलते सोने की कीमतों में सुधार
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक आर्थिक सुधार को लेकर चिंताओं और अमेरिका-चीन के बीच तनाव के कारण सोने की कीमतों में सुधार आया है.
ये भी पढ़ें
सावधान ! बंद हो सकता है आपका PF खाता, EPFO के इन जरूरी नियमों को जानें