- 25 मई से पूरे देश में शुरू हो रही है घरेलू विमान सेवा
- क्वारंटाइन नियम को लेकर पायलट में असमंजस की स्थिति
- लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घर वापस चले गए थे पायलट
- घर से वापस होने पर कहां रिपोर्ट करना है पता नहीं
नई दिल्ली
घरेलू विमान सेवा की शुरुआत 25 मई से हो रही है। इस बीच पायलट और चालक दल के सदस्य क्वारंटाइन (पृथकवास) के नियमों में कुछ अस्पष्टताओं को लेकर चिंता हैं। कोविड-19 लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से देश में विमानन सेवाओं पर रोक थी। लॉकडाउन की वजह से कई पायलट और चालक दल के सदस्य अपने गृह नगर को चले गए थे। अब वह कामकाज के लिए वापस लौट रहे हैं।
कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में उड़ान भरने को लेकर है
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 20 मई को घरेलू यात्री उड़ाने 25 मई से सर्शत फिर चालू करने की घोषणा की थी। विमान सेवाएं दोबारा चालू होने की तैयारियों के बारे में इंडिगो, विस्तारा और स्पाइस जेट के कई पायलटों और सह-पायलटों (फर्स्ट ऑफिसर) से बात की। इनमें से अधिकतर की चिंता बाहर से आने वालों को पृथक रहने के नियम, स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा और कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में उनके उड़ान भरने को लेकर हैं।
‘सुधार का मतलब लेबर लॉ को समाप्त करना नहीं’
रिपोर्ट कहां करना है, यह मालूम नहीं
एक पायलट ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, ‘ इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि सोमवार को उन्हें उड़ान भरने के लिए अपने बेस स्टेशन पर रिपोर्ट करना है या अपने गृह नगर से लौटकर बेस स्टेशन पर पहुंचने के बाद 14 दिन के लिए घर पर पृथक रहना है।’ उन्होंने कहा कि उसकी तरह कई अन्य पायलट भी लॉकडाउन की वजह से अपने घरों को लौट गए थे।
वर्क फ्रॉम होम की बढ़ी डिमांड, सर्च 377% उछला
क्वारंटाइन को लेकर राज्यों के हैं अपने नियम
पायलट ने कहा, ‘ यदि कोई पायलट उत्तर प्रदेश, राजस्थान या पश्चिम बंगाल से लौट रहा है और दिल्ली से हैदराबाद या गुजरात के लिए उड़ान भर रहा है। मेरी कंपनी ने मुझे काम पर लौटने के लिए तैयार रहने का ई-मेल किया है लेकिन पृथक रहने के नियम पर कोई स्पष्टता नहीं है।’ उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों ने नियम बनाया है कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को 14 दिन के लिए अनिवार्य तौर पर पृथक रहना होगा। यदि यह नियम है तो इस हिसाब से उन्हें हर उड़ान के बाद 14 दिन पृथक रहना होगा। यह काफी अतार्किक है।
तीसरी तिमाही में देश में आएगी भीषण मंदी?
आसपास के लोग करते हैं परेशान
इस बारे में नागर विमानन मंत्रालय या उनकी विमानन कंपनी ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। एक महिला पायलट ने कहा कि मार्च में पूरी तरह परिचालन बंद होने के पहले ही चालक दल के सदस्यों को अपने पड़ोसियों या आवासीय सोसायटी की तरफ से परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर चिंता बढ़ी ही है ऐसे में चालक दल के सदस्यों के काम के लिए तैयार होने के बावजूद उन्हें पड़ोसियों की ओर से परेशान किए जाने का डर है।