देवेंद्र देव निगम
बांदा/केन नदी की मोरंग खदान भुलसी घाट मे गुरुवार की सुबहमोरंग लेने आए एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई,यह देख मोरंग लेने आए अन्य ट्रक चालक अपने-अपने ट्रक लेकर भाग खडे हुए, सूचना पर पहंचे पुलिस अधिकारियों ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेजा है,
केन नदी के उस पार की भुलसी मोरंग खदान हमीरपुर के थाना सिसोलर इलाके मे आती है, सिसोलर एसओ राकेश पांडेय ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 5.00बजे ट्रक चालक अरुण कुमार (22)पुत्र हरिश्चंद्र अपने ट्रक मे मोरंग लोड करा रहा था, पैसों को लेकर खदान कर्मियो से विवाद हो गया, विवाद के दौरान खदान संचालक के गुर्गों ने ताबडतोड फायरिंग करके ट्रक चालक अरुण की हत्या कर दी,उसकी मौके पर मौत हो गई,
एसओ ने बताया कि यह मोरंग खदान ज्ञानइंफ्रा फर्म के नाम से खदान संचालक सतेन्द्र शर्मा को आवंटित है, मृतक ट्रक चालक के परिजन भी सूचना पाकर मौके पर आ गए हैं, पिता हरिश्चंद्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है,
घटना की खबर पर सीओ मौदहा ने भी मौका मुआयना कर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं,