खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई दर में इजाफा, जुलाई में रही 6.93 प्रतिशत


नई दिल्ली: खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में बढ़कर 6.93 प्रतिशत हो गई. मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से महंगाई दर बढ़ी है. गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार इससे पहले जून महीने में मुद्रास्फीति 6.23 प्रतिशत थी.

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े के अनुसार खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर जुलाई महीने में 9.62 प्रतिशत रही. जबकि इससे पूर्व माह जून में यह 8.72 प्रतिशत थी.

यह लगातार दूसरा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर रही है. सरकार ने केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत के स्तर पर रखने की जिम्मेदारी दी है. रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर ही गौर करता है.

सरकार की ओर से अप्रैल और मई में महंगाई के आंकड़े जारी नहीं किए गए थे. जून और जुलाई में देश भर में आर्थिक गतिविधियों में पर्याप्त तेजी न होने के बावजूद महंगाई में इजाफा आरबीआई और सरकार के लिए बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है.

ये भी पढ़ें:

Debit Card धोखाधड़ी से बचने के लिए SBI ने ग्राहकों को बताया तरीका, देखें डिटेल्स

पीएम श्रम योगी मानधन स्कीम में हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन, जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here