
[ad_1]
स्लोवेनिया वैश्विक महामारी कोविड-19 से मुक्त होने की घोषणा करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है। यूरोपीय संघ के सदस्य स्लोवेनिया की सरकार ने शुक्रवार (15 मई) को कहा कि कोविड-19 संक्रमण अब नियंत्रण में है, विशिष्ट स्वास्थ्य उपाय करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
सरकार ने कहा कि यूरोपीय संघ के निवासी पूर्वनिर्धारित चौकियों पर ऑस्ट्रिया, इटली और हंगरी से स्लोवेनिया जाने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन जो यूरोपीय संघ के निवासी नहीं हैं उन्हें 14 दिन तक पृथक रहना अनिवार्य है। स्लोवेनिया में कोविड-19 का पहला मामला चार मार्च को सामने आया था। संक्रमित व्यक्ति इटली से लौटा था। इसे 12 मार्च को राष्ट्रव्यापी महामारी घोषित किया गया था। स्लोवेनिया में 13 मई तक 1,467 पुष्ट मामले थे और 103 लोगों की इससे मौत हुई।
विश्व में कोरोना का कहर जारी, तीन लाख से अधिक लोगों की मौत
वहीं, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक तीन लाख से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 लाख से ज्यादा हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से शुक्रवार (15 मई) को जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 44,83,864 हो गई है, जबकि कुल 303,825 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
ट्रंप के कोरोना स्पेशल प्रोग्राम के चीफ बोले, साल के अंत तक तैयार हो जाएगी वायरस की वैक्सीन
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां 14 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 14,20,299 संक्रमित है और 85,992 की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां अब तक 2,62,843 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 2,418 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
[ad_2]
Source link