प्री-ओपन ट्रेड में बाजार अच्छी उछाल के साथ दिख रहा था लेकिन बाजार खुलने के तुरंत बाद गिरावट के लाल निशान में फिसल गया.
नई दिल्लीः हफ्ते के पहले दिन प्री-ओपन ट्रेड में शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही थी लेकिन स्टॉक मार्केट खुलते ही गिरावट पर आ गए हैं. बाजार खुलन से पहले सेंसेक्स में भी अच्छी बढ़त थी और निफ्टी में भी हल्की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा था. वित्त मंत्री के पिछले दिनों में किए गए एलानों का आज बाजार पर असर देखा जा रहा है और बाजार का सेंटीमेंट बेहतर होने के बावजूद बाजार गिरावट पर खुले. हालांकि डिफेंस के लिए किए गए वित्त मंत्रालय के एलानों के बाद आज डिफेंस शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.
कैसा खुला बाजार
बाजार खुलते ही गिरावट के लाल निशान में आ गया और 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 92.44 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 31,005.29 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में शुरुआती ट्रेड में 30 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 9106.85 पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी का हाल
आज शुरुआत में निफ्टी का हाल देखें तो 16 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था और 34 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 4.36 फीसदी की गिरावट के साथ तो आईसीआईसीआई बैंक 2.6 फीसदी की सुस्ती के साथ ट्रेड कर रहा था. एक्सिस बैंक 1.92 फीसदी टूटा है और टाइटन 1.73 फीसदी नीचे था. बजाज फाइनेंस में 1.54 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही थी.
बैंक निफ्टी में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा
बैंक निफ्टी में आज भारी गिरावट देखी जा रही है और बाजार की गिरावट में इसका बड़ा हाथ रहा. शुरुआती ट्रेड में बैंक निफ्टी 314 अंकों की भारी गिरावट के साथ 1.67 फीसदी टूटकर 18519 पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
प्री-ओपन ट्रेड में बाजार
प्री-ओपन ट्रेड में बाजार को देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त देखी जा रही थी. बाजार खुलने से पहले सेंसेक्स 152.51 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 31,250.24 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा निफ्टी में भी 36.30 अंकों की बढ़त देखी जा रही थी और ये 9173.15 के हरे निशान में कारोबार कर रहा था.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा था और निक्केई में तेजी थी लेकिन कोस्पी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें