Beijing Winter Olympics: गलवान संघर्ष में घायल हुए PLA सैनिक ची फबाओ को बीजिंग ओलंपिक में टॉर्च बियरर बनाने पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की है, जो खेदजनक है. उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास प्रमुख बीजिंग ओलंपिक के न तो उद्घाटन समारोह में शरीक होंगे और ना ही समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अन्य कई मुद्दों पर भी जवाब दिया. अरुणाचल प्रदेश के युवा मीराम के साथ चीन के सलूक पर उन्होंने कहा, हम इतना ही कहना चाहते हैं कि इस मामले को हमने चीन के साथ उठाया है. इस मामले को सेना के स्तर पर भी हैंडल किया गया है. लिहाज़ा अधिक स्पष्टीकरण के लिए आप सेना मुख्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं.

यूक्रेन संकट क्या एक और युद्ध की आहट? अमेरिका के सेना भेजने के फैसले के बीच रूस के पास क्या है एक्शन प्लान?

बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन-पाकिस्तान वाले बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, विदेश मंत्री के ट्वीट ही इस मामले में सारे स्पष्टीकरण दे रहे हैं. उन्होंने संसद में चर्चा के बाद सिलसिलेवार ट्वीट्स जारी किए थे. मेरे पास इसमें जोड़ने के लिए कुछ नहीं है.

वहीं पेगासस को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा, कथित मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की एक समिति कर रही है. इस मामले में विदेश मंत्रालय के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. 2017 में प्रधान मंत्री की इज़राइल यात्रा के संबंध में, सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनका विवरण सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है.

US Covid-19: कोरोना वैक्सीन न लेने वाले अमेरिकी सैनिकों पर होगी कार्रवाई, 3000 से अधिक सैनिक किए जा सकते हैं सेवामुक्त

उन्होंने यह भी कहा कि QUAD विदेश मंत्रियों की आखिरी वर्चुअल बैठक फरवरी 2021 में हुई थी. अगली बैठक इस महीने मेलबर्न में होने की उम्मीद है. वहीं पाकिस्तान की तरफ से पीओके के पूर्व प्रधानमंत्री को अमेरिका में राजदूत बनाने में आ रही मुश्किलों पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा, किसी एक देश के दूसरे देश में राजदूत नियुक्ति से जुड़े मामले पर तीसरे देश को दोष देना बेहद बेतुका है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here