गाजा में हमास के आतंकी ठिकानों पर इजराइल का जवाबी हमला


इजराइल की सेना (आईडीएफ) ने फिलिस्तीनी क्षेत्र से रॉकेट और विस्फोटक भरे गुब्बारे छोड़े जाने पर जवाबी कार्रवाई करते हुए बुधवार (19 अगस्त) को गाजा पट्टी के चरमपंथी संगठन हमास के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इजराइल सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने कहा, “आज गाजा की तरफ से रॉकेट और बारूद से भरे गुब्बारे इजराइल की ओर लॉन्च किए गए। इसके बाद पलटवार करते हुए हमने गाजा में हमास के आतंकी ठिकानों को निशान बनाया।”

इजराइली सेना ने कहा कि जिन स्थानों पर हमला किया गया उनमें से हमास का एक अहम मिलिट्री परिसर भी शामिल है। हालांकि दोनों ही तरफ अब तक हताहतों की कोई खबर नहीं आई है। इजराइली सेना ने चेतावनी दी है कि इजरायल के नागरिकों के खिलाफ किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों के लिए हमास को नतीजा भुगतना होगा। 

इसी तरह की एक कार्रवाई में बीते 13 अगस्त को सुबह गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर इजराइल ने हमला किया था। इसमें इजराइल ने हमास के नौसेना बल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले परिसर, भूमिगत बुनियादी ढांचे और अवलोकन चौकियों को निशाना बनाया था।

गौरतलब है कि हमास द्वारा 2007 में गाजा पर नियंत्रण के बाद से अब तक इजराइल और हमास के बीच तीन युद्ध और कई छिटपुट झड़पें हो चुकी हैं। पिछले कई महीनों में दोनों ओर से अनाधारिक संघर्ष-विराम बना रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से गाजा की तरफ से भेजे गए विस्फोटक गुब्बारों से अगल बगल के क्षेत्र के यहूदियों की कृषिभूमि में भारी आग लगने की घटनाएं हुई हैं।

इस पूरी आगजनी के लिए इजराइल हमास को जिम्मेदार मानता है। इन हमलों के जवाब में इजराइल ने घोषणा की कि वह गाजा पट्टी में ईंधन के आयात को रोक देगा और गाजा तट से मछली पकड़ने के क्षेत्र को भी कम करेगा।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here