जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच नाराजगी खत्म हो गई. कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए सचिन पायलट सीएम गहलोत के आवास पर पहुंचे. पार्टी में वापसी के बाद ये पहली बार सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच की मुलाकात है. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया. सचिन पायलट, अशोक गहलोत के बगल में बैठे.
जयपुर के होटल से एक बस में सवार होकर विधायक मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे. कल से राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. तस्वीर में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी दिख रहे हैं.