wedding without bride
A stange marriage held in Gujrat without Bride

नयी दिल्ली। गुजरात अपनी अनोखी संस्कृति, वेश भूषा और बोली है। यहां की हर बात निराली है। उसी निरालेपन की कड़ी एक और किस्सा जुड गया है। गुजरात के हिम्मतनगर में एक ऐसी बारात निकली कि लोग हैरान रह गये। बारात में दूल्हा घोड़े पर सवार था बराती भी झूम झूम कर नाच रहे थे। बैंड पर भी फिल्मी धुन बज रही थी। दूल्हे का बाप और रिश्तेदार भी बड़ी खुशी के साथ बारात में शामिल हुए थे। लड़के के दोस्त यार भी बरात में मस्ती से झूम रहे थे। लेकिन हैरानी की बात तो यह थी कि बारात तो निकली लेकिन बिना दुल्हन के यह बारात जा कहां रही है। ये किसी को नहीं  मालूम था।

मामला हिम्मतनगर के चापलानार गांव का है। वहां रहने वाले विष्णूभाई बरोत परिवहन विभाग में कंडक्टर हैं। उनका बेटा अजय मंदबुद्धि और शादी लायक है। अक्सर वो अपने पिता से पूछता कि उसकी शादी कब होगी। उसके पिता यह समझते हैं कि उनके मंदबुद्धि अजय से कोई लड़की शादी करने को तैयार नहीं होगी। कई सालों से अपने बेटे की बात को टाल रहे थे। लेकिन इस बार जब अजय ने उनसे अपनी शादी का जिक्र किया तो उन्होंने यह तय किया कि वो अपने बेटे की ख्वाहिश को पूरा जरूर करेंगे। इसलिये उन्होंने अजय की बारात शानदार तरीके से निकालने का मन बनाया। उन्होंने लाखों रुपये खर्च पूरी शान शौकत से अजय की दिखावटी शादी की तैयारी की। यह सब अजय की खुशी के लिये किया गया। शादी के लिये होने वाली सारी रस्में अदा की गयी। अजय का बचपन से बड़ा मन था कि उसकी शादी और बारात काफी शानदार ढंग से निकले। अपने बेटे की खुशी के लिये विष्णुभाई ने रुपये पैसे की चिंता न करते हुए बिना दुल्हन के बारात निकालने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here