गुजरात में कोरोना वायरस के 1033 नए मामले सामने आने से सोमवार (17 अगस्त) को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,816 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने कहा कि 15 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़़कर 2,802 हो गई। विभाग ने कहा कि दिन में 1,083 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 62,579 हो गई।
विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर अब 78.40 प्रतिशत है। उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्यभर में 45,540 कोविड-19 जांच की गई जिससे प्रति 10 लाख प्रतिदिन जांच की दर 700.61 बैठती है। गुजरात में अभी तक 13,58,364 नमूनों की जांच की गई है।
1,033 positive cases of #COVID19 and 15 deaths reported in Gujarat in the last 24 hours. State tally rises to 79,816 including 14,435 active cases, 62,579 recoveries and 2,802 deaths: Government of Gujarat
— ANI (@ANI) August 17, 2020
वहीं अहमदाबाद में सोमवार को कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,162 हो गई। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तीन और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1662 हो गई। उसने कहा कि सोमवार को 182 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,064 हो गई।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अहमदाबाद शहर में 145 नये मामले और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 13 नए मामले सामने सामने आए। तीनों मौतें शहर में हुईं। विभाग ने कहा कि जिन 182 मरीजों को छुट्टी दी गई उनमें से 165 शहर से हैं।