गोरखपुर: झोले में आधार, सैनेटाइजर…BRD मेडिकल कॉलेज में मिला शव


गोरखपुर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक युवक का शव मिला है। युवक के झोले में आधार कार्ड, सैनेटाइजर और पानी की बोतल मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए परिवारवालों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है।

यह घटना गुरुवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि एक युवक यहां इलाज के लिए पहुंचा था। लेकिन इसी बीच तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल कॉलेज के पुराने इमर्जेंसी वॉर्ड के पास एक शव पड़ा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव के पास पड़े झोले को देखा तो उसमे एक आधार कार्ड, सैनेटाइजर और एक बोतल पानी था। मौजूद आधार कार्ड से मृतक की पहचान गुलहरिया थाना क्षेत्र के खुटहन निवासी 46 वर्षीय प्रताप विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

पुलिस ने परिवारवालों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। उधर मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉक्टर गणेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नही है। यहां सभी प्रकार के मरीजों के इलाज की व्यवस्था है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here