टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ एक्ट्रेस हिना खान अक्का कोमोलिका अपने पुराने अवतार में वापस आ चुकी हैं। दरअसल, हिना खान ने शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन वह काफी डरी हुई भी हैं। सोशल मीडिया पर हिना खान ने एक डबिंग स्टूडियो से कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें उन्हें माइक के सामने बैठे देखा जा सकता है।
फोटो शेयर करते हुए हिना खान लिखती हैं कि डबिंग स्टूडियो में मास्क लगाना मुमकिन नहीं जिसकी वजह से वह खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। माइक से दूरी बनाई हुई है। हिना लिखती हैं कि डबिंग कर रही हूं लेकिन डरी हुई हूं। गरम पानी, सैनिटाइजर और मास्क साथ में हैं फिर भी डर लग रहा है। यह मेरी पहली आउटडोर एक्टिविटी है। यकीन करिए मैं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं। यही एक एक्टर की लाइफ होती है। मैंने अपने आसपास की चीजें सैनिटाइज कर ली हैं। डबिंग भी मास्क लगाकर करने लगी थी कि नहीं हो पाया। मास्क हटाना ही पड़ा। एक एक्टर होने के नाते या तो मैं पूरी मेहनत से काम करूं या फिर न करूं। नहीं जानती कि कितने लोग इस स्टूडियो में आकर डब करके गए होंगे।
सुशांत सिंह राजपूत को जब अंकिता लोखंडे ने लगाया था गले, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
आपको बता दें कि हाल ही में हिना खान ने सुशांत सिंह राजपूत को उनका गाना गाकर याद किया। उन्हें श्रद्धांजलि दी। हिना खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में वह सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ का गाना ‘खैरियत पूछो’ गाती हुईं नजर आईं। उन्होंने इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था। इसके अलावा यह वीडियो उनके फैन पेज पर भी शेयर किया गया।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। 15 जून को मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया था। सुशांत की अस्थियां गुरुवार को पटना में गंगा नदी में प्रवाहित कर दी गईं। अब उनका श्राद्धकर्म भी पटना में ही होगा।