11 अप्रैल को चीनी हेलिकॉप्टर (Chinese Helicopter) लाहौल स्पीति जिले के संधो क्षेत्र में करीब 12-15 किलोमीटर तक अंदर घुस आए थे। इसके बाद 20 अप्रैल को दोबारा चीनी हेलिकॉप्टरों (Chinese Helicopter entered in india) ने उसी इलाके में फिर घुसपैठ की।
Edited By Anuj Maurya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- 11 अप्रैल को चीनी हेलिकॉप्टर लाहौल स्पीति जिले के संधो क्षेत्र में करीब 12-15 किलोमीटर तक अंदर घुस आए थे
- इसके बाद 20 अप्रैल को दोबारा चीनी हेलिकॉप्टरों ने उसी इलाके में फिर घुसपैठ की
- उन्होंने बताया कि सीआईडी और अन्य इंटेलिजेंस एजेंसीज ने अपनी रिपोर्ट संबंधित अथॉरिटीज़ को सौंप दी है
- कुछ दिन पहले ही भारत-चीन के 250 से अधिक सैनिकों के बीच 5 और 6 मई को हिंसक झड़प हुई थी
नई दिल्ली
पिछले दिनों भारत और चीन की सेना में झड़प (India China army fight) हुई थी और अब लाहौल-स्पीति जिले के एसपी राजेश धर्मानी कुछ नए खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को चीनी हेलिकॉप्टर (Chinese Helicopter entered in india) लाहौल स्पीति जिले के संधो क्षेत्र में करीब 12-15 किलोमीटर तक अंदर घुस आए थे। इसके बाद 20 अप्रैल को दोबारा चीनी हेलिकॉप्टरों (Chinese Helicopter) ने उसी इलाके में फिर घुसपैठ की। उन्होंने बताया कि सीआईडी और अन्य इंटेलिजेंस एजेंसीज ने अपनी रिपोर्ट संबंधित अथॉरिटीज़ को सौंप दी है।
कुछ दिन पहले ही लद्दाख में हुई थी झड़प
लद्दाख के पेंगोंग सो सेक्टर में तीन स्थानों पर दोनों पक्षों के 250 से अधिक सैनिकों के बीच 5 और 6 मई को हिंसक झड़प हुई थी। दोनों तरफ से डंडे चले थे और पथराव हुआ था। सूत्रों के मुताबिक इन झड़पों में कुछ अधिकारी और कई सैनिक घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें- चीनी सेना ने शुरू किया ताइवान पर कब्जे का ‘महाभ्यास’
चीन की हरकत से भारत हुआ चौकन्ना
भारतीय सेना मई-अक्टूबर के बीच लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश के बीच चीन से लगी 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा पर सतर्क नजरें रख रही है। अभी तक चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के हिस्सों में भारतीय सेना से भिड़ने की कोशिश करती रही है लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात है कि चीन ने अब नए इलाकों में जैसे उत्तरी सिक्किम के नाकू ला की तरफ भी रुख किया है।
यह भी पढ़ें- 900 साल पहले क्यों गायब हुआ था चांद, अब पता चला कारण