रातों रात मीडिया मंे हीरो बनने वाले देश के सबसे कम उम्र में बीजेपी के सांसद बनने वाले तेजस्वी सूर्या का राजनीतिक कॅरियर बहुत लंबा नहीं लेकिन बड़ा जरूर है। 28 जून को संसद भवन में उन्होंने जो भाषण दिया उसकी वजह से मीडिया ने उन्हें रातों रात सुर्खियों में ला दिया है। वह पहले सांसद हैं जो इतनी कम उम्र में बीजेपी के टिकट पर जीत कर संसद भवन पहुंचे है। सूर्या के भाषण को सुनकर लोग चमत्कृत रह गये। उसके आत्मविश्वास और पार्टी के प्रति समर्पण के आगे सब लोग मौन रह गये। सूर्या ने चुनाव के दौरान उन मीडिया हाउसेस के खिलाफ अवमानना का केस दायर किया था जिन्होंने उसके खिलाफ कथित दुष्प्रचार करने का प्रयास किया था। कोर्ट ने उन मीडिया हाउसेस को नोटिस जारी किया और सूर्या के प्रति राहत प्रदान की थी
2014 के आम चुनाव में सूर्या ने पीएम मोदी के समर्थन में कर्नाटक के अनेक शहरों में प्रचार किया। सोशल मीडिया में नमो पीएम का जमकर प्रचार किया था। तब कोई नहीं जानता था कि अगले आम चुनाव में सूर्या बीजेपी के टिकट पर सांसद बनेगा। 2014 में वो पीएम मोदी की टी शर्ट पहन कर अपने शहर की बसों और आॅटो रिक्शा पर बीजेपी व मोदी के पोस्टर चिपकाया करता था।
16 नवंबर 1990 में सूर्या का जन्म रामा और एल सूर्यनारायण के परिवार में हुआ। सूर्यनारायणा पूर्व एक्साइज संयुक्त आयुक्त हैं। 9 साल की उम्र में सूर्या ने कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों की मदद के लिये 17 पेंटिंग्स बेच कर 1220 रुपये चंदा दिया था। 2001 एक में उसे बालश्री के सम्मान से नवाजा गया। उसने बंगलौर इंस्टीट्यूट आॅफ लीगल स्टडीज से लाॅ की डिग्री है। वह हिन्दुत्व व भारतीय संस्कृति का कटटर समर्थक है। विवेकानंद, डा.अंबेडकर, और वीर सावरकर का अनुयायी है।