शुक्रवार को सोने के हाजिर भाव में जहां मामूली बढ़त देखने को मिली है, वहीं चांदी के भाव में 1,237 रुपये की तेजी आई। आज एक किलो चांदी का भाव 1237 रुपये चढ़कर 67390 रुपये पर खुला। अगर बाद चांदी की करें तो जुलाई और अगस्त के पहले हफ्ते तक सरपट भागी थी। एक जुलाई को सर्राफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव 49655 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था और 30 जुलाई को यह 63975 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी के रेट में 14320 रुपये का उछाल आया।
अगस्त के पहले हफ्ते तक चांदी ने खूब बिखेरी चमक
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चांदी की चमक भी बढ़ती गई। चांदी के रेट में उछाल 7 अगस्त तक जारी रहा। 7 अगस्त को चांदी 75013 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड स्थापित करने से चूक गई। हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक उछला था। सात अगस्त के बाद गिरावट का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि चार कारोबारी दिनों में ही यह करीब 10000 रुपये के नुकासान के साथ 65749 रुपये प्रति किलो तक आ गई।
चांदी की तेजी पर मुनाफावसूली भारी पड़ गई। 13 अगस्त के बाद थोड़ा सुधार हुआ और 18 अगस्त को 70000 के करीब पहुंच गई। इसके बाद फिर यह लुढ़कनी शुरू हुई और आज यानि 21 अगस्त को फिर उठी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी चांदी में ऐसे ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा।
तारीख | चांदी का रेट (रुपये/ किलोग्राम) |
07 अगस्त 2020 | 75013 |
06 अगस्त 2020 | 73617 |
05 अगस्त 2020 | 71200 |
04अगस्त 2020 | 64735 |
03अगस्त 2020 | 64770 |
01 जुलाई 2020 | 49655 |
स्रोत: IBJA
- 7 से 21 अगस्त के बीच चांदी 7623 रुपये प्रति किलोग्राम कमजोर हुई। सात अगस्त को चांदी 75013 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बंद हुई थी वहीं 21 अगस्त को यह 67390 पर खुली है।
- अगस्त के पहले कारोबारी सप्ताह में सोने की चमक जहां बढ़ी तो चांदी और ज्याद मजबूत हुई। 3 अगस्त से 7 अगस्त के बीच चांदी का हाजिर भाव 64770 रुपये से 75013 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।
- अगस्त के दूसरे कारोबारी सप्ताह यानि 10 से 14 अगस्त के बीच चांदी 5840 रुपये का झटका सहकर 67768 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने ली आपकी नौकरी, न करें चिंता- मोदी सरकार देगी बेरोजगारी भत्ता
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बैठक का ब्योरा जारी होने के बाद बृहस्पतिवार को डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट जारी रही। वहीं एफओएमसी बैठक के ब्यौरे के अनुसार समिति के सदस्यों ने कोविड-19 के आर्थिक वृद्धि दर पर जारी प्रभावों को लेकर चिंता व्यक्त की है।