चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत याचिका पर सीबीआई ने फिर लगाया अड़ंगा, अब 19 फरवरी को होगी सुनवाई


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव को अभी जेल में ही रहना होगा। शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई फिर टल गई है और अब अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी। दरअसल, लालू प्रसाद यादव की ओर से अदालत में जवाब पेश कर कहा गया है कि उन्होंने 42 महीने की अवधि जेल में पूरी कर ली है, ऐसे में उन्हें जो सजा दी गई थी उसकी आधी सजा काट ली है इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। 

आज इस मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन तभी सीबीआई ने अपना जवाब देने के लिए कोर्ट से और समय मांगा। जिसके बाद जस्टिस अपरेस कुमार सिंह की पीठ ने सीबीआई को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है और अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख दी है।

बता दें कि चारा घोटाला के तीन मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रासद यादव 23 दिसंबर, 2017 से जेल में बंद हैं। आधी सजा पूरी होने के बाद लालू यादव को तो मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है। इसी आधार पर उन्होंने तीसरे मामले में हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। बता दें कि लालू यादव फिलहाल दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं।

लालू यादव के दावे का सीबीआई ने किया विरोध
लालू यादव की ओर से आधी सजा पूरी होने के का किए गए दावे का सीबीआई ने विरोध किया। सीबीआई ने तक दिया कि लालू प्रसाद यादव ने अभी तक 37 महीने 6 दिन जेल की अवधि पूरी की है। सीबीआई ने दावा किया कि लालू यादव को आधी सजा पूरी करने में अभी 4 महीने से अधिक का समय बचा हुआ है। बता दें कि लालू यादव के खिलाफ यह चारा घोटाला मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के दौरान दुमका कोषागार से 3.76 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से संबंधित है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here