india china news: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीाय मंत्री पी चिदंबरम ने भारत-चीन के ताजा विवाद के बारे में कहा है कि इतने दिन से घुसपैठ चल रही है, आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं।
Edited By Nilesh Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- लद्दाख में भारत-चीन विवाद को लेकर मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस
- पी चिदंबरम ने पूछा- इतने दिनों से चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- चिदंबरम ने कहा कि सात हफ्ते से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुप ही हैं
- गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कम केम कम से 20 जवान शहीद
नई दिल्ली
भारत-चीन सीमा के पास लद्दाख में तनाव की स्थिति है। गलवान घाटी में हुई झड़प में भारतीय सेना के कम से 20 और चीनी सेना के कम से कम 43 जवानों के मारे जाने की खबर है। इस तनावपूर्ण स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाए हैं। चिदंबरम ने ट्विटर पर सवाल पूछा है कि क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि विदेश सैनिक देश में घुसपैठ कर रहे हों और देष का मुखिया सात हफ्तों से चुप्पी मारकर बैठा हो?
चिदंबरम ने एक के बाद एक करके तीन ट्वीट्स में मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। गलवान घाटी विवाद के बारे में उन्होंने लिखा, ‘बेशक, भारतीय लोगों की मौत हुई है। ये बहादुर लोग कौन हैं, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है। क्या उनमें से एक तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले का रहने वाला तमिल/भारतीय है?’
प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लेते हुए चिदंबरम ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर 5 मई से ही चुप्पी साध रखी है। क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि किसी दूसरे देश में विदेशी सैनिक घुसपैठ करते रहैं और देश का मुखिया सात हफ्तों से चुप बैठा रहे? हमने विदेश मंत्रालय का आधिकारिक बयान देखा है, जिसमें आज दोपहर 12:52 पर आई खबर से आगे का कुछ भी नया नहीं है। इसके लिए आर्मी के एक वॉट्सऐप ग्रुप का आभार।’