पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी 19 जून को शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस वचुर्अल बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्ष भाग लेंगे। हालांकि अभी तक इस बैठक के लिए अभी तक अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को न्योता नहीं गया है।

अभी तक न्योता नहीं मिलने को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, ‘केन्द्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है, पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है, 4 सांसद हैं, लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर भाजपा को AAP की राय नहीं चाहिये। कल की बैठक में प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे पूरे देश को इंतज़ार है।’

वहीं, आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने लिखा, ‘आरजेडी 80 विधायकों के साथ बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी के पांच राज्यसभा सांसद हैं। आखिर किस कारण से सर्वदलीय बैठक से आरजेडी को दूर रखा गया?’

सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे जगन मोहन रेड्डी
भारत-चीन सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी भाग लेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है। बयान के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की और उन्हें शुक्रवार को होने वाली बैठक के बारे में जानकारी दी।

भारत-चीन संघर्ष पर सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच सीमा पार संघर्ष पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी। राज्य सचिवालय नबना के सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री शुक्रवार की बैठक में अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगी।

पीएम मोदी ने बुलाई है सर्वदलीय बैठक
चीन से टकराव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस वचुर्अल बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्ष भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख के गलवान क्षेत्र में चीनी सेना के साथ संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं और एलएसी के पास लगातार तनाव बना हुआ है। इसकी के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here