छपरा स्टेशन पर रेलवे की बिरयानी का सच


Edited By Ruchir Shukla | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हाइलाइट्स

  • श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बैठे प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा
  • छपरा रेलवे स्टेशन परिसर में फेंक दिया करीब 1200 पैकेट बिरयानी
  • मजदूरों ने परोसी गई बिरयानी को बताया बासी और घटिया
  • छपरा स्टेशन के डायरेक्टर ने कही जांच की बात, प्रारंभिक जांच में सही पाया गया भोजन

छपरा

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों ने बासी बिरयानी परोसने (Biryani ko lekar Hungama) को लेकर छपरा जंक्शन (Chhapra Junction) पर जमकर हंगामा किया। यही नहीं उन्होंने बिरयानी को स्टेशन परिसर में ही फेंक दिया। मजदूरों (Shramik Special Train) ने रेलवे के ठेकेदार की ओर से परोसे गए भोजन को बासी और घटिया बताया। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर ने पूरे हंगामे को लेकर कहा कि भोजन की गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है।

स्टेशन पर फेंकी गई करीब 1200 पैकेट बिरयानी

पूरा मामला तब सामने आया जब अमृतसर से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बरौनी जा रही थी। इसी दौरान छपरा स्पेशन पर मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने लगभग 1200 पैकेट बिरयानी को स्टेशन परिसर में फेंक दिया था जिसके कारण वहां हर जगह बिरयानी ही बिरयानी नजर आ रही थी। वहीं मजदूरों के इस विरोध के बीच सफाईकर्मी इस गंदगी को साफ करने में जुटे हुए थे।

इसे भी पढ़ें:- पत्नी अभी जिंदा है लेकिन पति ने शुरू की उसके अंतिम संस्कार की तैयारी



बासी बिरयानी का आरोप लगा मजदूरों का हंगामा

स्टेशन पर मौजूद सफाई कर्मी कुसुम देवी ने बताया कि अचानक ट्रेन में हल्ला शुरू हो गया और लोगों ने बिरयानी को बासी बता कर फेंकना शुरू कर दिया और देखते ही देखते चारों तरफ स्टेशन पर बिरयानी ही बिरयानी फैल गई। बाद में किसी तरह आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन तब तक बड़ी मात्रा में भोजन बर्बाद हो चुका था।

इसे भी पढ़ें:- बिहार में आज 19 स्पेशल ट्रेन से लोगों की घर वापसी



स्टेशन के डायरेक्टर ने कही जांच की बात

दूसरी ओर इस पूरे मामले पर छपरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में खाना सही पाया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here