नयी दिल्ली। आज तक लोगों ने यह तो सुना होगा कि एक कम पढ़ा लिखा युवक अनपढ और जाहिल लोगों को बेवकूफ बना कर धन हड़पता है लेकिन एक ऐसा युवक पुलिस के हत्थे लगा है जिसने अपनी चालाकी और प्रेजेंटेशन से न केवल आम लोगों को मूर्ख बनाया बल्कि पढ़े लिखे लोगों को भी अपनी अपनी मीठी बातों में उलझा कर अपना मान सम्मान कराया। इतना ही नहीं वो लोगों को अपनी वर्दी और पोस्ट की धौंस दिखा कर बड़े बड़े होटलों में मुफ्त में रहता खाना खाता था। उसे स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने धर दबोचा तो इस राज का खुलासा हुआ। उसके पास से एक कार बरामद हुई जिस पर भारत सरकार और अनेक वीआईपी पास के स्टीकर लगे थे।
जयपुर का रहने वाला बीस वर्षीय अभय मीना 12वीं फेल युवक है। अभय लोगों के बीच जा कर यह यह कहता कि कैसे उसने आईआईटी और यूपीएससी के एन्ट्रेंस पास करने के लिये दिन रात काफी मेहनत की तब उसे सफलता मिली। हैरत वाली बात तो तो यह है कि इस फर्जी आईपीएस अफसर ने कई रीयल पुलिस अफसरों को अपने हाथों से अवार्ड और शील्ड दिये हैं।
एक व्यक्ति को उस पर शक तब हुआ जब उसने स्पेशल ब्रांच और कैपिटल की गलत स्पैलिंग वाले आई कार्ड दिखाया। यहीं से अभय के बारे में लोगों का शक बढ़ गया। बाद में एसओजी की टीम ने उसे जगतपुरा के अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया। उसे पकड़ने गयी टीम को पहले तो अभय ने अपना रुआब दिखाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने कहा कि तुम जानते नहीं हो कि मैं कितना बड़ा सेलिब्रिटी हूं।
बाद में उसने कबूल किया कि वह काफी समय से फर्जी आईपीएस अफसर बन कर अपनी कार के आगे भारत सरकार और थ्री स्टार लगा कर घूमता था जिसकी वजह से उसकी गाड़ी कभी ट्रैफिक पुलिस वाले चेक नहीं करते थे। काफी समारोहों, फैशन शो और अन्य कार्यक्रमों में लोग उसे चीफ गेस्ट बना चुके हैं। वो लोगों को हमेशा मोटिवेशनल टिप्स दे कर कहता कि उसने काफी कम उम्र में इन्हीं टिप्स के आधार पर इतनी बड़ी पोस्ट हासिल की है। अपनी धौंस और रुआब दिखा कर लोगों से बेवजह रकम भी ऐंठता था।