Multibagger return: अगर आप ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है तो आप Genus Power Infrastructure के शेयरों को देख सकते हैं। बुधवार को BSE पर जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 11 फीसदी से बढ़कर 79 रुपये के पार पहुंच गए। ICICI Securities वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के नतीजो के बाद इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश है।
कंपनी के शेयरों में तेजी
ब्रोकेज फर्म को उम्मीद है कि यह शेयर अभी और उछलेगा क्योंकि आगे इसको मिलने वाले ऑर्डर में जोरदार तेजी आएगी। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के दौरान भारी ऑर्डरों के चलते कंपनी के पास कुल 11.6 अरब रुपये के ऑर्डर हो गए, जबकि कंपनी के पास वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 8.8 अरब रुपये के ऑर्डर थे।
यह भी पढ़ें- SBI के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें! बदल गया पैसे से जुड़ा यह नियम, फटाफट चेक करें डिटेल
ब्रोकरेज ने Genus Power Infra के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस ₹117 रखा है और इसे बाय रेटिंग दी है। बता दें कि पिछले एक साल की अवधि में इस स्टॉक में 114 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि इस स्टॉक में 2022 (वर्ष-दर-तारीख या YTD) 12.43% तेजी आई है।
ब्रोकेज हॉउस ने क्या कहा?
ICICI Securities ने इस स्टॉक पर जारी अपने नोट में कहा है, ”कंपनी के प्रबंधन का मानना है कि कंपनी के पुनगर्ठन की प्रक्रिया वित्त वर्ष 2023 के पहले तिमाही तक पूरी हो जाएगी। वित्त वर्ष 2023 के बाद के लिए कंपनी का आटलुक और ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। सेमी कंडस्टर की उपलब्धता में सुधार, कच्चे माल की कीमतों मे गिरावट और 3 लाख करोड़ रुपये के स्मार्टमीटर के ट्रेडर पाइपलाइन के साथ ही आगे कंपनी के कारोबार में और तेजी नजर आती दिख सकती है।”