आज दलाल स्ट्रीट पर चौतरफा लाल रंग देखा गया. सेंसेक्स 1069 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ तो निफ्टी 8850 के नीचे फिसल गया.
नई दिल्लीः हफ्ते का पहला दिन शेयर बाजार के लिए बेहद भारी साबित हुआ. भारी बिकवाली के चलते स्टॉक मार्केट में चौतरफा लाल निशान देखा गया और सभी अहम इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में बैंक निफ्टी की जबरदस्त गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा. बैंक निफ्टी आज 6 हफ्ते के निचले स्तर तक चला गया था.किन स्तरों पर बंद हुआ बाजारआज के कारोबार के बंद होने के समय देखें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1068.75 अंक यानी 3.44 फीसदी की गिरावट के साथ 30,028.98 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 313.60 अंक यानी 3.43 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 8823.25 पर जाकर बंद हो पाया है.निफ्टी का हाल
निफ्टी का हाल देखें तो इसके 50 में से 44 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ और सिर्फ 6 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो इंडसइंड बैंक 9.54 फीसदी टूटा है और जी लिमिटेड का शेयर 9.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. आयशर मोटर्स का शेयर 7.88 फीसदी नीचे रहा तो बीपीसीएल 7.28 फीसदी फिसला. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 7.19 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ.
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 5.51 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. टीसीएस 2.49 फीसदी ऊपर बंद हुआ और भारती इंफ्राटेल 2.32 फीसदी की तेजी पर बंद हो पाया. आईटी शेयरों में इंफोसिस 1.12 फीसदी और एचसीएल टेक 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए.
बैंक निफ्टी की जबरदस्त गिरावट
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स अपने सबसे निचले स्तर तक आज चला गया था जिसके चलते बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. आज बैंक निफ्टी के सभी 12 के 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं. बैंक निफ्टी 1260.75 अंक यानी 6.7 फीसदी की गिरावट के साथ 17,573.20 पर जाकर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Reliance Industries का राइट्स इश्यू 20 मई को खुलेगा, निवेशकों में उत्साह
सीनियर सिटीजन्स के लिए कैसी है SBI की स्पेशल FD स्कीम, जानिए