अगर आप एक बढ़िया कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए 5 ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.
नई दिल्ली: अक्सर लोग वीकेंड पर अपने घर में ही छोटी पार्टी ऑर्गेनाइज कर लेते हैं. इतना ही नहीं लोग बिग साइज़ LED TV में सिनेमा जैसा साउंड पाने के लिए कॉम्पैक्ट स्पीकर्स की भी मदद लेते हैं. इसलिए यहां पर हम आपके लिए कुछ खास कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं जो बेहतर साउंड देने में मदद करेंगे. यदि आप भी एक ऐसा ही कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने का विचार कर हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए खास हो सकते हैं.
ZOOOK Party Rocker
ZOOOK का नया पार्टी ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर अपने जबरदस्त साउंड के लिए जाना जाता है. हाल ही में कंपनी ने ZOOOK Party Rocker को पेश किया है जिसकी कीमत 11,499 रुपये है. यह फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है. ZOOOK Party Rocker में 100W का साउंड मिलता है. इसमें 10 इंच का एक बड़ा सब-वूफ़र और दो टावर स्पीकर्स दिए हैं. इसके साथ एक वायर और एक वायरलेस माइक मिलता है. आप अपने स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट करके इसमें म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. जब यह ऑन होता है तो इसमें लाइट्स जलती है जिससे DJ जैसा अनुभव मिलता है.
Toreto Smash
Toreto ब्रांड का कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर Smash एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है. इसमें 60W का साउंड आउटपुट मिलता है. इसमें ब्लूटूथ V4.2 का सपोर्ट मिलता है. इसमें 4000mAh की बैटरी लगी है. कंपनी के मुताबिक इसका साउंड बेहतर है और एक छोटी पार्टी के लिए परफेक्ट है. फुल चार्ज करने पर 6 घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकता है. इसमें micro SD कार्ड, 3.5mm ऑक्स और USB फ़्लैश ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ एक माइक मिलता है जोकि कराओके में मदद करता है.
LG OK45 All in One Mini System
LG OK45 आल इन वन मिनी सिस्टम की कीमत 17,990 रुपये (LG) है. यह कराओके करने के लिए बेहतर ऑप्शन है इसमें आवाज़ को नियंत्रित करने के लिए वॉयस मेकओवर फीचर दिया है. इसका साइज़ कॉम्पैक्ट है. इसमें दिए गए Wireless X-Boom Plus फीचर की मदद से दो डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं. इसका साउंड अच्छा है. इसमें 18 वोकल इफेक्ट्स मिलते हैं. यह 220W आउटपुट के साथ आता है.
JBL PartyBox 200
सैमसंग और हरमन इंटरनेशनल द्वारा पेश किया गया JBL PartyBox 200, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक हाई पावर ऑडियो सिस्टम है. इसकी कीमत 26,999 रुपये (फ्लिप्कार्ट) है. इसे आकर्षक बनाने के लिए वूफर के चारों ओर एलईडी लाइट लगाईं गई है. यह स्पीकर TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) के साथ-साथ RCA को ब्लूटूथ तकनीक या RCA इनपुट से लैस है जिसकी मदद से अलग से स्पीकर लगा सकते हैं. इस स्पीकर की मदद से आप दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं.
Sony MHC-V21D Party Speaker
Sony के MHC-V21D पार्टी स्पीकर की कीमत 18,999 रुपये (फ्लिप्कार्ट पर) है. इसका साउंड इसकी सबसे बड़ी खूबी है. इसमें ब्लूटूथ, यूएसबी और एनएफसी कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलते हैं. यह वजन में हल्का है ऐसे में इसे आसानी से इधर-उधर रख सकते हैं. यह कराओके करने के लिए अच्छा ऑप्शन भी है. इसमें फीचर्स की लिस्ट काफी बड़ी है.
यह भी पढ़ें
Motorola Edge+ भारत में हुआ लॉन्च, Oneplus 8 pro से होगा मुकाबला