This Content has been blocked in your country on Copyright grounds
Views: 0 | 2 hours ago
May 17 2020, 03:38 AM IST
मुंबई के शाहूननगर थाने के 32 वर्षीय असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर ने कोविड-19 बीमारी के कारण शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। घटना के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह शाहूननगर थाना पहुंचे। उन्हें देखकर एक पुलिस इंस्पेक्टर के अंदर भावनाओं का ज्वार फूट पड़ा। वो फफक-फफक कर रोने लगे। गृह मंत्री ने भावुक इंस्पेक्टर का कंधा सहलाया और सांत्वना दी।