जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार तड़के एनकाउंटर शुरू हो गया। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। सेना ने अभी आतंकवादियों की पहचान उजागर नहीं की है।

अनंतनाग के कुलचोहर इलाके में जारी एनकाउंटर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, ‘अभी यह मुठभेड़ जारी है।’

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, ‘अनंतनाग में तीन आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।’

पिछले कुछ समय में घाटी में सुरक्षाबलों के निशाने पर हिज्बुल समेत कई समूहों के आतंकवादी हैं। तकरीबन रोजाना अलग अलग इलाकों में एनकाउंटर के जरिए आतंकी ढेर किए जा रहे हैं।

इससे पहले पिछले शुक्रवार को पुलवामा जिले में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार रात को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया था।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here