कोरोना संकट (Corona Crisis)के बीच मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)में नया डोमिसाइल ऐक्ट (new domicile rules)लागू हो गया। इसके तहत राज्य/यूटी के निवासी होने की परिभाषा तय की गई है।

Edited By Sujeet Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

जम्मू-कश्मीर
हाइलाइट्स

  • कोरोना संकट के बीच मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लागू हो गया नया डोमिसाइल ऐक्ट
  • बौखलाए पाकिस्तान ने कहा- भारत ने कश्मीर में जो नया डोमिसाइल ऐक्ट लागू किया है वह पूरी तरह गैरकानूनी
  • कोई व्यक्ति जो जम्मू-कश्मीर में कम से कम 15 साल रहा है वह जम्मू-कश्मीर का निवासी कहलाने का हकदार होगा

श्रीनगर

कोरोना संकट के बीच मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नया डोमिसाइल ऐक्ट लागू हो गया। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन आदेश 2020 में सेक्शन 3ए जोड़ा गया है। इसके तहत राज्य/यूटी के निवासी होने की परिभाषा तय की गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी राज्य की विपक्षी पार्टियां तो इस ऐक्ट का विरोध कर ही रही हैं, अब पाकिस्तान से भी इस ऐक्ट के खिलाफ विरोध के सुर उभरने लगे हैं। नए डोमिसाइल नियमों के मुताबिक, कोई व्यक्ति जो जम्मू-कश्मीर में कम से कम 15 साल रहा है और 10वीं या 12वीं का एग्जाम यहां के किसी संस्थान से पास कर चुका है, तो वह जम्मू-कश्मीर का निवासी कहलाने का हकदार होगा।

क्या है नया डोमिसाइल ऐक्ट?

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नए डोमिसाइल सर्टिफिकेट (प्रोसीजर) रूल्स 2020 को लागू कर दिया है। इसी के साथ प्रदेश में स्थानीय नागरिक प्रमाण पत्र (पीआरसी) की जगह डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है। पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, सफाई कर्मचारी और दूसरे राज्यों में शादी करने वाली महिलाओं के बच्चे भी अब डोमिसाइल के हकदार होंगे। इन सभी के लिए 15 वर्ष तक प्रदेश में रहने समेत अन्य श्रेणी की अनिवार्यता के नियम लागू होंगे।

बीजेपी ने कहा, कश्मीरी पंडितों को मिलेगा फायदा

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में डोमिसाइल के नए नियमों को अधिसूचित किए जाने का स्वागत किया। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि ये नए नियम सभी शरणार्थियों के साथ राज्य से बाहर रह रहे कश्मीरी पंडितों को भी उनके अधिकार दिलाएगा। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से सोमवार को जारी नए नियमों के तहत पश्चिम पाकिस्तान के लोगों, बाल्मीकियों, समुदाय के बाहर शादी करने वाली महिलाओं, गैर-पंजीकृत कश्मीरी प्रवासियों और विस्थापित लोगों को जल्द ही आवास अधिकार मिल जाएंगे।

उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने किया विरोध

नैशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने कहा कि नए डोमिसाइल नियमों को जिस जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन ऐक्ट 2019 के तहत लागू किया गया है, उसकी वैधता को सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाओं में चुनौती दी गई है। पार्टी ने कहा कि इस विभाजनकारी नियम को स्वीकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसका मकसद ही घाटी में आबादी के संतुलन को बिगाड़ना है।

भारत के एक के बाद एक कदमों से बौखलाया है पाक

हैरानी है कि भारत के इस आंतरिक फैसले से पाकिस्तान क्यों बुरी तरह बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का यह नया डोमिसाइल ऐक्ट जम्मू-कश्मीर की आबादी को बदलने के लिए है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा, ‘भारत ने कश्मीर में जो नया डोमिसाइल ऐक्ट लागू किया है वह पूरी तरह गैरकानूनी है और यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के दोनों देशों के बीच हुए ऐग्रीमेंट का खुला उल्लंघन है।’

बयान के बाद अफरीदी को लताड़

  • बयान के बाद अफरीदी को लताड़

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का एक वीडियो आजकर चर्चा में हैं। इस वीडियो में वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर को लेकर विवादास्पद टिप्पणी देते दिख रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेटर जगत ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है।

  • अफरीदी का वीडियो वायरल
  • धवन बोले- कश्मीर हमारा था और रहेगा
  • रैना बोले- पहले अपने फेल हुए देश के बारे में कुछ करो
  • गंभीर ने इमरान, अफरीदी को बताया जोकर
  • युवराज ने जताई नाराजगी
  • भज्जी बोले- अब कभी नहीं करेंगे सपॉर्ट

    भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शाहिद अफरीदी की एनजीओ के लिए कुछ समय पहले वीडियो अपील की थी, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया कि वह इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का सपॉर्ट कभी नहीं करेंगे।



आर्टिकल 370 का भी पाक ने जताया था विरोध


बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में जब से भारत ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया है, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाने की नाकाम कोशिश करता आ रहा है। हालांकि उसे अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। गिने-चुने देशों को छोड़कर किसी भी बड़े देश ने पाकिस्तान का इस मुद्दे पर साथ नहीं दिया।

कश्मीर: छोटी सी गारमेंट फैक्ट्री कर रही बड़ा कामकश्मीर: छोटी सी गारमेंट फैक्ट्री कर रही बड़ा कामजम्मू-कश्मीर के बारामुला में बाबा रेडीमेड ऐंड स्कूल यूनिफॉर्म फैक्ट्री कोरोना के खिलाफ युद्ध में अपना योगदान दे रही है। फैक्ट्री मालिक मोहम्मद मुजफ्फर बाबा ने जब देखा कि डॉक्टरों के लिए PPE किट्स की कमी हो रही है तो उन्होंने अपनी फैक्ट्री को इसी काम में लगा दिया। देखिए ये वीडियो रिपोर्ट।
Web Title j&k adopts new domicile rules, pakistan and opposition parties critisize the move(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here