जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नवाकदल इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, इंटरनेट सेवाएं बंद

सीआरपीएफ और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

इसके चलते इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं.

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नवाकदल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इसके बाद इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस मुठभेड़ में कितने आंतकी मारे गए हैं, फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.

हाल ही में हुई थी मुठभेड़

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के एक गांव में आतंकवादियों के साथ सेना की हाल ही में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डोडा शहर से 26 किलोमीटर दूर गुंडाना इलाके में पोस्ता-पोत्रा गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया.

उन्होंने बताया था कि छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जिसमें सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दलों ने एक मकान में दो संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद अभियान चलाया गया.

हिज्बुल कमांडर को सेना ने मार गिराया

इससे पहले 15 जनवरी को हिज्बुल कमांडर हारून अब्बास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. इस महीने की शुरुआत में जिले में हिज्बुल के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था तथा उनके पास से कुछ हथियार एवं गोला बारुद भी बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें-

UP में लॉकडाउन 4 को लेकर गाइडलाइंस जारी, जानें क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद?

दिल्ली: अल्फाबेट के आधार पर खुलेंगी औद्योगिक इकाइयां, A से L और M से Z वाले नाम के लिए अलग-अलग टाइमिंग

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here