जल्द ही शर्तों के साथ घरेलू उड़ानें शुरू होने की संभावना


Edited By Ashok Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

जल्द ही शर्तों के साथ घरेलू उड़ानें शुरू होने की संभावना
हाइलाइट्स

  • केंद्र सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों से उनकी तैयारी की रिपोर्ट मांगी थी
  • एयरलाइंस कंपनियों ने सिविल एविएशन मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार हैं
  • उड़ानें कब से शुरू होंगी, इस पर अभी कोई फैसला नहीं है

नई दिल्ली

लॉकडाउन के कारण काफी पिछले समय से घरेलू उड़ानें बंद है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए केंद्र सरकार जल्द ही घरेलू उड़ानें शुरू कर सकती है। केंद्र सरकार ने इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों से उनकी तैयारी की रिपोर्ट मांगी थी। शनिवार को एयरलाइंस कंपनियों ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन और सिविल एविएशन मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है। जिसमें कहा गया है कि विमान उड़ान के लिए तैयार हैं।

इसमें कंपनियों ने कहा है कि वह उड़ानें शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, ये उड़ानें कब से शुरू होंगी, अभी इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत कंपनियों को उड़ान शुरू करने के पहले एयरक्राफ्ट से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मंत्रालय और डीजीसीए को देनी होती है।

मेडिकल डिप्लोमेसी में चीन को कड़ी टक्कर दे रहा भारत

एएआई (Airports Authority of India) ने एक ट्वीट कर बताया है कि हवाई सेवाएं शुरू होने के बाद यात्रियों को कुछ गाइडलाइंस का ध्यान रखना होगा. माना जा रहा है कि लगभग 50 दिन के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार जल्द ही विमान सेवा भी जल्द शुरू कर सकती है। एएआई ने जो गाइडलाइन जारी की है।

मुस्लिम दोस्त ने आखिरी समय तक नहीं छोड़ा साथ

उसके तहत यात्रियों को एयरपोर्ट खुलने पर आपको कोई केबिन लगेज ले जाने की अनुमति नहीं होगी, रेलवे की तरह ही हवाई यात्रा के लिए फोन पर आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य होगा., मास्क और हाथ के दस्ताने पहनना सबके लिए जरूरी होगा, सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए 4 फीट की दूरी बनाकर रखनी सबके लिए जरूरी होगा और यात्री अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर लेकर जा सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here