कांग्रेस में नए नेतृत्व को लेकर जारी उठा-पटक के बीच मध्यप्रदेश के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने सोमवार (24 अगस्त) को कहा कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। शेरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को संभालने के लिए पार्टी को कमलनाथ से अच्छा नेता नहीं मिलेगा। वह पार्टी के सभी नेताओं को साथ लेकर चलने की सोच रखते हैं जिससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।”
उन्होंने कहा, “चूंकि अब गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। ऐसे में कांग्रेस को इस पद के लिए कमलनाथ से अच्छा विकल्प नहीं मिलेगा।” बुरहानपुर क्षेत्र के निर्दलीय विधायक ने मीडिया के कैमरों के सामने हालांकि यह बात बेहद गंभीर मुखमुद्रा के साथ कही, लेकिन इसे कमलनाथ पर उनके तंज के रूप में देखा जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया, कहा- पार्टी फोरम पर ही रखें चिंता
गौरतलब है कि मंत्री बनाए जाने की उम्मीद में शेरा सूबे में कमलनाथ की अगुवाई वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे थे, लेकिन मार्च में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के साथ उन्होंने भी पाला बदल लिया था।
कांग्रेस के इन बागी विधायकों के त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी। इस कारण कमलनाथ को 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा 23 मार्च को सूबे की सत्ता में लौट आई थी। शेरा ने कहा, “मैं अब ईमानदारी के साथ मौजूदा चौहान सरकार का साथ दे रहा हूं।”