जियो में एक के बाद एक छठा निवेश, 9000 करोड़ में 1.85 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी अबू धाबी की मुबाडला


इसके पहले जियो प्लेटफॉर्म फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और केकेआर से निवेश जुटा चुका है.

अबू धाबी की सॉवरेन निवेशक कंपनी मुबाडला 9093.6 करोड़ रुपये देकर जियो प्लेटफॉर्म में 1.85 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. जियो में यह लगातार छठा निवेश होगा. इसके पहले जियो प्लेटफॉर्म फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और केकेआर से निवेश जुटा चुका है. मुबाडला के निवेश के साथ ही इसमें बाहरी निवेशकों का निवेश बढ़ कर 87,655 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.

जियो प्लेटफॉर्म में मुबाडला के निवेश की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख रुपये की होगी जबकि एंटरप्राइज वैल्यू होगी 5.16 लाख करोड़ रुपये. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बयान में कहा गया है कि इस निवेश से जियो प्लेटफॉर्म में मुबाडला को 1.85 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी.

मुबाडला के निवेश पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने मुकेश अंबानी ने कहा कि अबू धाबी के साथ लंबे वक्त के रिश्ते के दौरान में मुबाडला का असर देखा है. उम्मीद है कि जियो प्लेटफॉर्म को इस निवेश का फायदा मिलेगा.

जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी खरीदने की होड़ 

जियो प्लेटफॉर्म को लगातार निवेशकों का समर्थन मिल रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल सेक्टर में बड़े पैमाने पर उतरने की संभावना ने कंपनी में निवेश की संभावना और बढ़ा दी है. मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ खलादून अल मुबारक ने कहा कि उनकी कंपनी हाई ग्रोथ कंपनियों के साथ काम करने और उनमें निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जियो ने भारत मे कम्यूनिकेशन को और कनेक्टिविटी को बदल दिया है. एक निवेशक और हिस्सेदार के तौर पर हम भारत की डिजिटल जर्नी का समर्थन करते हैं.

मुबाडला ने अपने वेंचर विभाग की स्थापना 2017 में की थी. कंपनी का लक्ष्य भविष्य की संभावना वाले बिजनेस में निवेश करना है. मुबाडाला अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व के देशों में कई वेंचर फंड्स चलाती है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here