जोस बटलर ने कहा, इस पारी से पहले लगा था कि यह आखिरी टेस्ट होगा


पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार रहे विकेटकीपर जोस बटलर ने कहा कि इस मैच से पहले उन्हें लगा था कि यह उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है। जोस बटलर ने इस मैच से पहले 13 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था। तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने आक्रामक अंदाज में 75 रन बनाने के साथ क्रिस वोक्स (नाबाद 84) के साथ छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की ।

इस मैच में विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन औसत रहा था, जिसके बाद टीम में उनकी जगह को लेकर आलोचना हो रही थी। सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर ने कहा, ”कई बार जब आप अकेले होते है तो आप इस बारे में सोचते है। निश्चित रूप से मेरे मन में ऐसी बातें आ रही थी कि अगर इस मैच में मैं रन बनाने में विफल रहा तो यह मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा।”

ICC WTC Point Table: पहले मैच में पाकिस्तान पर जीत से जानें क्या है इंग्लैंड की मौजूदा स्थिति

उन्होंने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ”मुझे पता है कि मैंने अच्छी विकेटकीपिंग नहीं की, मैंने कुछ मौके गंवाए। इस स्तर पर आप ऐसा नहीं कर सकते। ऐसे में इस बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता की आपने कितने रन बनाए। आपको अच्छा करना (विकेटकीपिंग) होगा, मुझे यह पता है।”

उन्होंने कहा कि टीम की जीत में योगदान देने की उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा, ”आपको मैदान से बाहर की चीजों को पीछे छोड़कर यहां मैच की स्थिति पर ध्यान देना होता है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं ऐसा कर सका।”





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here