ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- मैं BJP कार्यकर्ता हूं, कांग्रेस के मामलों पर टिप्पणी नहीं करूंगा


नागपुर: बीजेपी सांसद तथा पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व संकट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

महाराष्ट्र के नागपुर के महल इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक के बी हेडगेवार के आवास का दौरा करने के बाद सिंधिया ने कहा, ‘यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं बीजेपी कार्यकर्ता हूं और किसी अन्य राजनीतिक दल के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.’ आज सुबह नागपुर पहुंचे सिंधिया ने हेडगेवार के आ‍वास के लोगों के लिये प्रेरणास्थल बताया.

राज्यसभा सदस्य सिंधिया ने कहा, ‘डॉक्टर हेडगेवार ने राष्ट्र को समर्पित संगठन (आरएसएस) की स्थापना की. उनका आवास यहां आने वाले लोगों के लिये प्रेरणा स्थल है. यह स्थान आपको राष्ट्र के प्रति समर्पण की ऊर्जा से भर देता है.’

सिंधिया इस साल मार्च में 20 से अधिक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके चलते मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई थी और बीजेपी सत्ता में वापस लौट आई थी.

यह भी पढ़ें:

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी का हमला, बोले- …जनता को लूटे सरकार खुलेआम



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here