टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर लेकर फंस गए निवेशक, बाजार में रौनक के बीच छाई है उदासी


आज शेयर बाजार में लौटी रौनक के बीच टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल के निवेशकों में उदासी छाई है। टीटीएमएल के शेयर पिछले 6 सत्रों में अपने निवेशकों को कंगाल कर रहे हैं। इस स्टॉक से लोग निकल नहीं पा रहे हैं और इसके शेयरों का कोई खरीदार नहीं मिल रहा है। आज 36,93,047 शेयर बिकने के लिए आर्डर में हैं, लेकिन खरीदने वाला कोई नहीं है।

बता दें जब से कंपनी को दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में 302 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा होने की खबर आई है। इसके बाद से ही इसमें हर रोज लोअर सर्किट लग रहा है।  एक साल पहले की तिमाही में 298 करोड़ का नुकसान हुआ था। पिछले 6 सत्रों में यह 22 फीसद से अधिक टूट चुका है।

बता दें 11 जनवरी को टीटीएमएल का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था। इससे पहले यह एक साल में 2830 फीसद का छप्पड़ फाड़ रिटर्न दे चुका था। आज 5 फीसद लोअर सर्किट लगने के बाद 140.00 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है। इससे पहले टीटीएमएल एनएसई पर 11 फरवरी को 155.10 पर बंद हुआ था। 10 फरवरी को यह 163.25 तो 9 फरवरी को 171.80 और 8 फरवरी को 180.80 रुपये पर बंद हुआ था।

पिछले 23 दिसंबर से तो यह लगभग हर रोज अपर सर्किट मार रहा था। 23 दिसंबर को यह 154.10 रुपये पर बंद हुआ था और 10 जनवरी को यह 290.15 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इसने निवेशकों को 188 फीसद रिटर्न दिया। 

टाटा ग्रुप के इस 2 स्टॉक से निवेशक मिनटों में बन गए करोड़पति, राकेश झुनझुनवाला को 10 मिनट में ₹186 करोड़ का फायदा 

ऐसा क्या हुआ कि अचानक चढ़ने के बाद गिरने लगा भाव

दरअसल टाटा टेलीसर्विसेज लि. (टीटीएसएल) ने समयोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाये से संबंधित ब्याज को इक्विटी में बदलने की योजना रद्द कर दी। बीते दिनों टाटा टेलीसर्विसेज ने सरकार को चुकाए जाने वाले 850 करोड़ रुपये के ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने का फैसला किया था, जो कंपनी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि, अब कंपनी ने इस योजना को रद्द कर दिया है। इसके बाद से टीटीएमएल में रोज अपर सर्किट लग रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते इस कपंनी का परिणाम आने के बाद एक बार फिर लोअर सर्किट का दौर शुरू हो गया है।

क्या करती है टीटीएमएल?

बता दें टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत क्लाउड आधारित सिक्योरिटी है जिससे डेटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा। जो बिजनेस डिजिटल आधार पर चल रहे हैं, उन्हें इस लीज लाइन से बहुत मदद मिलेगी। इसमें हर तरह के साइबर फ्रॉड से सुरक्षा का इंतजाम इन-बिल्ट किया गया है, साथ में फास्ट इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here