टाटा मोटर्स की कुछ खास कारों को स्पोर्टी लुक देने और हाई परफॉर्मेंस वर्जन तैयार करने के लिए 2017 में ये दोनों के बीच ज्वाइंट वेंचर हुआ था. इसके तहत Tata Tigor और Tata Tiago के हाई परफॉर्मेंस वर्जन लॉन्च किए गए थे.
भारत की सबसे बड़ी स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने एक ज्वाइंट वेंचर को पूरी तरह से खरीद लिया है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने Jayem Automotives के साथ अपने ज्वाइंट वेंचर JTSV में बची हुई 50 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीद ली है. इसके साथ ही JTSV अब पूरी तरह से टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी बन गई है.
कार एंड बाइक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स और Jayem Automotives ने एक ज्वाइंट वेंचर – JT Special Vehicles Pvt Ltd- शुरू किया था. ये वेंचर 50-50 पार्टनरशिप पर आधारित था. टाटा ने इसमें Jayem के 50 फीसदी शेयर भी खरीद लिए हैं और ये वेंचर खत्म हो गया है.
2017 में शुरु हुआ था JTSV
2017 में शुरू हुए ज्वाइंट वेंचर का उद्देश्य टाटा की गाड़ियों के हाई परफॉर्मेंस वर्जन तैयार करना था. ये गाड़ियां JTP ब्रांड के तहत बिक रही थीं. इस ब्रांड के तहत टाटा की प्रीमियम हैचबैक Tiago JTP और Tigor JTP लॉन्च की गई थी.
JTSV के तहत इन दोनों गाड़ियों में लुक्स पर कुछ बदलाव किया गया था ताकि ये दोनों गाड़ियां स्पोर्टी लगें. साथ ही दोनों कार की परफॉर्मेंस भी इन दोनों गाड़ियां के स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले बेहतर थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ महीनों से व्यापार में चल रही सुस्ती और उसके बाद कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन ने इस इंडस्ट्री को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसके कारण ही टाटा और Jayem Automotives ने अपने ज्वाइंट वेंचर को बंद करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें
हार्ले डेविडसन का भारतीय ग्राहकों को लुभावना ऑफर, Street Rod BS6 पर दे रही जबरदस्त डिस्काउंट
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषित किए आखिरी तिमाही के नतीजे, कंपनी को 3 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान