ट्रंप के कोरोना स्पेशल प्रोग्राम के चीफ बोले, साल के अंत तक तैयार हो जाएगी वायरस की वैक्सीन


फार्मास्यूटिकल एग्जीक्यूटिव रहे मोनसेफ स्लाओई जिन्हें हाल ही में ट्रंप प्रशासन के कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन से जुड़े विशेष कार्यक्रम का प्रमुख नियुक्त किया गया है, ने शुक्रवार (15 मई) को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि साल के अंत तक इस वायरस के लिए वैक्सीन तैयार हो जाएगा। 

स्लाओई ने कहा कि उन्होंने कोरोना टीके के लिए किए जा रहे रिसर्च डाटा को देखा है जो उन्हें यकीन दिलाता है कि साल के आखिर तक वितरण के लिए वैक्सीन की लाखों खुराक तैयार हो जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नियुक्ति पर व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल के खत्म होने तक का जो लक्ष्य अपने पोस्ट में निर्धारित किया, वो वाकई बेहतरीन है।

‘PAK लंबे समय तक लॉकडाउन नहीं रख सकता, कोरोना के साथ ही रहना पड़ेगा’

राष्ट्रपति ने ब्रीफिंग में अपने साल के अंत के लक्ष्य को दोहराया और संकेत दिया कि यह पहले भी हो सकता है। लेकिन देश में अर्थव्यवस्था को खोलने के लिए वे पूरी तरह से तैयार दिखे। उन्होंने ब्रीफिंग में कहा, “वैक्सीन और नो वैक्सीन, हम वापस लौट आएं हैं। हम प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। कई मामलों में, हमारे पास टीके नहीं होते हैं और एक वायरस या फ्लू आता है और फिर हम इससे लड़ते हैं।”

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविड-19 टीके के परीक्षण का बंदरों पर अच्छा असर दिखा
वहीं, ब्रिटेन की सबसे बड़े कोविड-19 टीका योजना के तहत बंदरों पर किए गए एक छोटे से अध्ययन में सकारात्मक परिणाम नजर आए हैं। इस टीके का परीक्षण फिलहाल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कर रही है। सीएचएडीऑक्स1 एनसीओवी-19 परीक्षणों में लगे अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि टीके से ‘रीसस मैकेक्यू’ प्रजाति के बंदरों के प्रतिरोधी तंत्र द्वारा घातक वायरस के असर को रोके जाने के संकेत मिले हैं और इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं दिखा है।

अध्ययन के मुताबिक, टीके की एक खुराक फेफड़ों और उन अंगों को होने वाले नुकसान से बचा सकती है जिन पर वायरस गंभीर प्रभाव डाल सकता है। अध्ययन के लेखकों ने कहा “सीएचएडीऑक्स1 एनसीओवी-19 के साथ दिए गए एक टीके ने रीसस मैकेक्यू में प्रतिरोधी तंत्र ने द्रव एवं कोशिका संबंधी प्रतिक्रिया दर्शाइ है।”





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here