डेविड वॉर्नर ने शेयर की विराट कोहली से बहस की तस्वीर, कैप्शन में खोला राज


Edited By Arun Kumar | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

फोटो: डेविड वॉर्नर से इंस्टाग्राम अकाउंट से

नई दिल्ली

कोविड- 19 (Covid- 19) के बाद से खेल गतिविधियां थमने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं। वॉर्नर ने वैश्विक रूप से शुरू हुए लॉकडाउन से ही वीडियो ऐप टिकटॉक जॉइन कर लिया था और उन्होंने यहां अपनी फन ऐक्टिविटीज से अपने फैन्स को खूब गुदगुदाया है।

लेकिन अपनी ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट में डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली (Virat Kohli) से हुई एक तकरार का मतलब अपने फैन्स के साथ साझा किया है। वॉर्नर और कोहली की यह तस्वीर एक पुराने टेस्ट मैच की है, जिसमें विराट वॉर्नर को कुछ समझाते नजर आ रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पास अंपायर भी खड़े हैं, जो इस बातचीत को ध्यानपूर्वक सुन रहे हैं।

डेविड वॉर्नर ने इस पुरानी तस्वीर का मजेदार कैप्शन देते हुए इस बातचीत का सार समझाया है। जिस वक्त की यह तस्वीर है, तब भले ही टिकटॉक आया भी नहीं था लेकिन वॉर्नर ने इस तस्वीर को उसी से जोड़ा है।

वॉर्नर ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इसे कैप्शन दीजिए!!’ फिर उन्होंने लाफ्टर भरे चार इमोजी इस्तेमाल करते हुए विराट कोहली की ओर से खुद ही लिख दिया। वॉर्नर ने लिखा कि विराट उन्हें समझा रहे हैं, ‘मैं टिकटॉक जॉइन नहीं कर रहा हूं। समझे!!’

इसके बाद वॉर्नर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, ‘मैं अब इंतजार नहीं कर सकता कि पार्क में वापस लौटूं और दोबारा खेलूं लेकिन पूरी गंभीरता से कह रहा हूं, यह भारत के खिलाफ हमेशा की तरह शानदार संघर्ष होगा।’

वॉर्नर यहां आगामी टेस्ट सीरीज की बात कर रहें हैं। भारतीय टीम को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाकर 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। भारत ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी। यह पहली बार था, जब कोई एशियाई टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर आई हो। हालांकि तब डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे धांसू बल्लेबाज कंगारू टीम का हिस्सा नहीं थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here