डॉक्टरों ने विदाई समारोह पर ऑपरेशन थिएटर में ही मनाया जश्न, उठे सवाल


गाजियाबाद के जिला अस्पताल (Ghaziabad District Hospital) के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक के विदाई समारोह पर ऑपरेशन थिएटर में ही चिकित्सकों ने मनाया जश्न। मामला तूल पकड़ने के बाद अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश।

Edited By Vishva Gaurav | Lipi | Updated:

गाजियाबाद

जहां एक तरफ समूचा देश कोविड-19 महामारी की मार झेल रहा है। सभी लोग बस किसी तरह लोग अपनी जान बचाने में लगे हुए हैं और सरकार की ओर से भी इस जानलेवा संक्रमण से बचाव के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं। हर जनपद की स्वास्थ्य विभाग टीम को इसके प्रति पूरी तरह सचेत किया गया है। साथ ही लोगों को लगातार साफ-सफाई रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

दूसरी तरफ दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद के एमएमजी जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में पूर्व चिकित्सा अधीक्षक के विदाई समारोह पर ऑपरेशन थिएटर में ही चिकित्सकों द्वारा जश्न मनाया गया। हालांकि जैसे ही यह मामला सीएमएस के संज्ञान में आया तो इस पूरे मामले में जांच के आदेश देते हुए कहा गया है कि इस मामले में जो भी सम्मिलित होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व चिकित्सा अधीक्षक के विदाई समारोह पर हुई पार्टी

दरअसल में गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक रविंद्र राणा की विदाई पर चिकित्सकों द्वारा पार्टी की गई। आश्चर्य की बात यह है कि वहां के चिकित्सकों के द्वारा यह पार्टी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ही की गई।

इस दौरान ऑपरेशन थिएटर के चिकित्सक के द्वारा इसका विरोध भी किया गया। लेकिन वहां मौजूद पार्टी करने वाले चिकित्सकों की ज्यादा संख्या होने के कारण उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। पार्टी की तस्वीरें सामने आने के बाद बाद मामला तूल पकड़ता चला गया और अब सीएमएस ने इस पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

जांच के बाद कार्रवाई के दिए आदेश

वहीं इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। जो तस्वीर दिखाई गई है यदि जांच में यह सही पाई जाती है, तो उस वक्त जो भी लोग वहां मौजूद रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना टेस्ट के लिए इस जिले में लगी ट्रू नेट मशीन, चंद मिनटों में मिल जाएगी रिपोर्टकोरोना टेस्ट के लिए इस जिले में लगी ट्रू नेट मशीन, चंद मिनटों में मिल जाएगी रिपोर्टरामजी प्रसाद, नवादा। बिहार में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन लगातार जरूरी कदम उठा रहा है। इस बीच नवादा जिले में कोरोना जांच के लिए ट्रू नेट मशीन मंगाई गई है। सदर अस्पताल में मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में नवादा में ही कोरोना की जांच हो जाएगी। इससे काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि ट्रू नेट मशीन के जरिए सैंपलों की जांच होगी। अगर यहां मशीन से जांच में रिपेार्ट पॉजिटिव आती है तो उसे पुन: कंफर्म करने के लिए सैंपल को पटना भेजा जाएगा। मशीन इन्स्टॉल करने पहुंचे कंपनी के एक कर्मचारी ने बातचीत में बताया कि एक दिन में तकरीबन 105 सैंपलों की जांच हो जाएगी। एक घंटे में चार सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। फिलहाल सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है। फिलहाल अब नवादा में ही कोरोना की जांच शुरू हो जाने से चंद मिनटों में रिपोर्ट प्राप्त हो जाएंगे। इससे सैंपल देने वालों को भी सहूलियत होगी और स्वास्थ्य विभाग को भी।
Web Title shameful physicians celebrate the farewell ceremony in operation theater(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here