तूतीकोरिन (तमिलनाडु)
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को एक कुख्यात अपराधी ने पुलिस टीम पर देसी बम फेंक दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बदमाश खुद भी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को एक कुख्यात अपराधी ने पुलिस टीम पर देसी बम फेंक दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बदमाश खुद भी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बम फेंकने में हाथ में लगी चोट, अस्पताल में भर्ती बदमाश
पुलिस टीम गुप्त सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ने के लिए पहुंची थी। अधिकारी ने कहा कि उसने दो बम फेंके, जिनमें से दूसरा बम फट गया। इसमें सिपाही के सिर में चोट लगी और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि बम फेंकते समय मुथू के हाथ में चोट लग गई। उसे तिरुनेवेली में सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।