तमिलनाडु: कुख्यात अपराधी ने पुलिस टीम पर फेंका देसी बम, एक पुलिसकर्मी की मौत


तूतीकोरिन (तमिलनाडु)
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को एक कुख्यात अपराधी ने पुलिस टीम पर देसी बम फेंक दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बदमाश खुद भी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पुलिस दुरई मुथू नाम के एक कुख्यात बदमाश को पकड़ने आई थी। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर देसी बम फेंक दिया, जिसमें सिपाही सुब्रमण्यम की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मुथू के खिलाफ हत्या के दो मामलों समेत कई मामले चल रहे हैं।

बम फेंकने में हाथ में लगी चोट, अस्पताल में भर्ती बदमाश

पुलिस टीम गुप्त सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ने के लिए पहुंची थी। अधिकारी ने कहा कि उसने दो बम फेंके, जिनमें से दूसरा बम फट गया। इसमें सिपाही के सिर में चोट लगी और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि बम फेंकते समय मुथू के हाथ में चोट लग गई। उसे तिरुनेवेली में सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here