तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है तथा 2141 रिकॉर्ड नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार (18 जून) को संक्रमितों की संख्या 52000 के पार पहुंच गई। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन राज्य में दो हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 54.72 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर महज 1.19 फीसदी है। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 52334 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 49 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 625 हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 1017 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 28641 हो गई है। राज्य में फिलहाल 23065 सक्रिय मामले हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में दूसरे नंबर पर है। राज्य में बुधवार (17 जून) को 2174 नए मामले सामने आए थे। इस बीच तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में व्यापक बढ़ोतरी को देखते हुए राजधानी चेन्नई तथा इससे सटे तीन जिलों में 19 से 30 जून तक कड़े प्रतिबंधों के साथ पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है।

राजधानी चेन्नई कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है और यहां फिर से लॉकडाउन लगाने की प्रमुख वजह भी संक्रमण की बढ़ता दर है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1514 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 37070 हो गई है जो गुरुवार सुबह जारी गुजरात राज्य के आंकड़ों से अधिक ही है।

संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर स्थित गुजरात में कुल 25148 लोग संक्रमित हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक चेन्नई में इस दौरान 43 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5०1 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 659 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19686 हो गई है। चेन्नई में कुल 16883 मामले सक्रिय हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here