तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से 30 और लोगों की मौत, कुल मरीज 42500 के पार


तमिलनाडु में शनिवार (13 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण से 30 और लोगों की मौत दर्ज की गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 397 पहुंच गया। इसके अलावा राज्य में 1,986 नए मामले सामने आए। राज्य में अलग-अलग दिनों में हुई 30 लोगों की मौत को शनिवार (13 जून) को दर्ज किया गया। यह एक दिन में दर्ज की गई सर्वाधिक मृतक संख्या है।

शनिवार को सामने आए 1,986 नए मामलों में से 13 लोग विदेशों से लौटकर आए हैं। शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 1,362 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 42,687 मामले पहुंच गए हैं जिनमें से 30,044 मामले राज्य की राजधानी चेन्नई में पाए गए हैं।

राज्य में अब तक 23,409 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 18,878 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में संक्रमण के नए मामलों में 1,477 चेन्नई से है जिसके बाद राज्य की राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 28,924 पहुंच गई है।

अन्नाद्रमुक विधायक कोरोना से संक्रमित
वहीं, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के एक विधायक को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीपेरम्बदूर विधायक के पलानी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें नंदमबक्कम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु में कोरोना से संक्रमित होने वाले वह दूसरे विधायक हैं। इससे पहले विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के विधायक जे अनबाझागन की कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई थी। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here