Home Breaking News तिहाड़ में कोरोना का पहला मामला, सहायक अधीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव

तिहाड़ में कोरोना का पहला मामला, सहायक अधीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव

0
तिहाड़ में कोरोना का पहला मामला, सहायक अधीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव

[ad_1]

तिहाड़ जेलतिहाड़ जेल
हाइलाइट्स

  • दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस का पहला कंफर्म केस, जेल नंबर-7 के एक अधिकारी को कोरोना
  • यह अफसर 5 कैदी और दो अन्य जेल स्टाफ के करीबी संपर्क में थे। दोनों जेल स्टाफ को फौरन क्वारंटीन में भेजा गया
  • जेल नंबर-7 के एक असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ने 22 मई को कोविड-19 टेस्ट कराया था, रविवार को आई रिपोर्ट पॉजिटिव

नई दिल्ली

दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस का पहला कंफर्म केस सामने आया है। यहां की जेल नंबर-7 के एक अधिकारी को कोरोना हो गया है। यह अफसर 5 कैदी और दो अन्य जेल स्टाफ के करीबी संपर्क में थे। उन्हें क्वारंटीन किया गया है। इससे पहले रोहिणी और मंडोली जेल में भी केस सामने आ चुके हैं।

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि जेल नंबर-7 के एक असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ने 22 मई को अपना खुद से कोविड-19 टेस्ट कराया था। रविवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए और लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है। कोशिश की जा रही है कि कोरोना यहां की एक जेल से दूसरी जेल में ना पहुंचे।

जेल के एक अन्य अधिकारी का कहना है कि अफसर तिहाड़ जेल परिसर में बने स्टाफ रेजीडेंशल कॉम्प्लेक्स में रहते थे। यहीं मंडोली और रोहिणी जेल में ड्यूटी देने वाला कुछ स्टाफ भी रहता है। पिछले दिनों मंडोली जेल के एक अफसर को कोरोना हुआ था। वह यहीं रहते हैं। शक है कि उनसे यह संक्रमण इन तक चला गया हो। जेल के अंदर अन्य कैदियों के लक्षणों की जांच की जा रही है।

पता लगाया जा रहा है कि कहीं किसी कैदी में तो ऐसे लक्षण नहीं है। जिससे उन्हें कोरोना हो। जो तीन कैदी और दो स्टाफ इन अफसर के संपर्क में थे। उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही जिन-जिन क्वार्टर में रहने वाला स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाया गया है। उनके आसपास के तमाम फ्लैट में रहने वालों को क्वारंटीन किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here