बुलंदशहर में एक 4 साल के बच्चे का शव कब्र से गायब हो गया. जिसके बाद परिजनों ने कब्रिस्तान पहुंचकर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि, कल बच्चे की बुखार से मौत हुई थी. हालांकि, शव दफनाने के महज 24 घंटे के बाद ही बच्चे का शव गायब हो गया. मृतक के परिजनों ने तंत्र विद्या के चलते शव को निकाले जाने की आशंका जताई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना खानपुर थाना क्षेत्र के थोना गांव की बताई जा रही है.