दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें हर अपडेट


Edited By Satyakam Abhishek | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज राज्य में कोरोना की स्थिति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना के केस और बढ़ेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि दिल्ली के सभी अस्पतालों में अब केंद्र के आदेश के अनुसार, सभी का इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश का पालन किया जाएगा। बता दें कि दो दिन पहले गले में खराश और बुखार होने के बाद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट हुआ था जो नेगेटिव आया था।

फूटने वाला है कोरोना बम-केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि कल SDMA की बैठक हुई थी। वहां सरकार ने जो आंकड़े पेश किए वो आंकड़े दिखाते हैं कि आने वाले समय में दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से फैलने वाला है। उन्होंने कहा, ’15 जून को 44 हजार केस हो जाएंगे। 30 जून तक यह एक 1 लाख, 15 जुलाई को 2 लाख, 31 जुलाई तक लगभग 5.32 लाख कोरोना के केस हो जाएंगे दिल्ली में ।

LG के आदेश का होगा अक्षरश: पालन

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पहले दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्लीवालों का इलाज कराने की घोषणा की थी, जिसे उपराज्यपाल ने पलट दिया था। उपराज्यपाल ने आदेश जारी किया कि दिल्ली के हर अस्पताल में सबका इलाज किया जाए। केजरीवाल ने कहा, ‘केंद्र और एलजी ने आदेश पारित कर दिया तो अब जो निर्णय केंद्र का हो गया उसका लागू किया जाएगा। अब इसपर कोई लड़ाई झगड़ा नहीं करना होगा। मैं सबको मैसेज देना चाहता हूं कि केंद्र के निर्णय को लागू किया जाएगा। चुनौती है, बहुत बड़ी चुनौती है।’

युद्धस्तर पर करनी होगी तैयारी

सीएम ने कहा कि कोरोना बम के फूटने से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा, ’15 जून तक 6,681 बेड की जरूरत। 30 जून तक 15 हजार बेड, 15 जुलाई तक 33 हजार बेड और 31 जुलाई तक 80 हजार बेड्स की जरूरत होगी। चुनौती बहुत बड़ी है।’

वक्त राजनीति का नहीं, मिलकर लड़ने पर ही कोरोना से जीतेंगे

ये समय राजनीति का नहीं है। मैं देखता हूं कि बीजेपी, वाले आप से आप वाले कांग्रेस से लड़ रहे हैं। अगर हम सारे आपस में लड़ते रहे तो कोरोना जीत जाएगा। हमें एकजुट होना है, हमें एक देश बनना है। जबतक सारे मिलकर नहीं लड़ेंगे तबतक हम कोरोना को नहीं हरा पाएंगे। सारी सरकारों, सारी संस्थाओं, पार्टियों को मिलकर कोरोना को हराना है। हम एकजुट हो गए तो कोरोना को हरा देंगे।



कोरोना के खिलाफ करना होगा जन आंदोलन


दिल्ली के सीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में सबको मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें सबको कोरोना से बचाना है। इसे अब जन आंदोलन बनाना है। मास्क पहनकर घर से निकलना है, बार-बार हाथ धोना है और सोशल डिस्टेंसिंग करनी है। हमें ये भी करना है कि अगर कोई नहीं कर रहा है तो उनसे हाथ जोड़कर विनती करनी होगी।’



31 जुलाई तक 1.5 लाख बेड की जरूरत


केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली के अस्पतालों में सबका इलाज होगा तो ऐसे में यहां 31 जुलाई तक करीब 1.5 लाख बेड की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं अब खुद जमीन पर उतरूंगा। स्टेडियम, बैंक्वेट हॉल और होटल को तैयार करना होगा। हमारी ईमानदार कोशिश होगी। कोई कमी नहीं होगी। ये विपदा इनती बड़ी है, मानव जाति के इतिहास में इतनी बड़ी विपदा कभी नहीं आई है। मैं पड़ोसी राज्यों से भी निवेदन करता हूं कि वे वहां समुचित व्यवस्था करें मरीजों के लिए ताकि कम से कम लोगों को दिल्ली आने की जरूरत पड़े।’

8 दिनों में 1,900 को मिले है बेड

दिल्ली के सीएम ने कहा कि पिछले 8 दिनों में 1,900 लोगों को बेड मिले वहीं, 150 लोगों को बेड के लिए धक्के भी खाने को मिले। मेरी टीम एक-एक केस पर गौर करती है। हम हर कमी में सीखने की कोशिश करते हैं। हम सिस्टम में कमी को दूर करने की कोशिश करते हैं। हम परफेक्ट नहीं है। सबकुछ ठीक नहीं है। बहुत कमियां है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here