नई दिल्ली। सीजीओ कॉम्पलेक्स के पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की पांचवी मंजिल पर बुधवार को आग लग गई।यह आग बिल्डिंग के पांचवी मंजिल पर लगी। अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग को 8.34 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की अनेक गाड़ियां तत्काल सीजीओ कॉम्पलेक्स रवाना की गईं। सीआईएसएफ  के सब इंस्पेक्टर की इस हादसे में मौत हो गई है।

दिल्ली की सीजीओ कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में बुधवार सुबह आग लग गई। यह आग बिल्डिंग के पांचवी मंजिल पर लगी। आग को बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि अभी तक आग से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बिल्डिंग में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ-साथ कई अन्य सरकारी दफ्तर भी हैं। अधिकारिेयों ने बताया कि आग लगने के कुछ समय बाद इसपर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है।  उन्होंने बताया कि धुएं के कारण सीआईएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर बेहोश हो गया और उसे एम्स ले जाया गया। हालांकि अब असकी हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here