दिल्ली को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है। अब एक्शन मोड में आए शाह एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई बैठकें कर रहे हैं। रविवार को जहां उन्होंने दिल्ली सरकार और नगर निगम के तीनों महापौरों के साथ दो अलग-अलग बैठक कर इस काम को रफ्तार दे दी है। वहीं, अमित शाह ने सोमवार को 11 भी दिल्ली और देशभर के नेताओं की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी रविवार को इस संबंध में जानकार देते हुए बताया कि मुझे केंद्रीय गृह मंत्रालय से एक संदेश मिला है कि COVID-19 स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को दिल्ली और देशभर के नेताओं की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
कोरोना : अमित शाह ने इन 4 तेज-तर्रार IAS अफसरों को तुरंत दिल्ली बुलाया
I have received a message from Union Home Ministry that an all-party meeting has been called for tomorrow over #COVID19 situation in Delhi & all over the country: Anil Kumar Chaudhary, Delhi Congress President pic.twitter.com/OKzKna1Cy7
— ANI (@ANI) June 14, 2020
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बिगड़े हालात को संभालने के लिए केंद्र सरकार ने अंडमान निकोबार और अरुणाचल प्रदेश मैं तैनात 4 तेज-तर्रार को भी तुरंत दिल्ली बुलाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आईएएस अधिकारियों- अवनीश कुमार और मोनिका प्रियदर्शिनी, गौरव सिंह राजावत और विक्रम सिंह मलिक के COVID-19 के प्रबंधन में सहायता करने के लिए तुरंत दिल्ली में तबादले का निर्देश दिया है। इसके साथ ही गृहमंत्री ने दिल्ली सरकार के दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों एस.सी.एल. दास और एस.एस. यादव को केंद्र के साथ जुड़ने का निर्देश दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
अमित शाह का ऐलान- दिल्ली में तीन गुना बढ़ाई जाएगी कोरोना की टेस्टिंग
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना वायरस संक्रमण और मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रविवार सुबह एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग में केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोरोना से लड़ाई में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है। करीब 1 घंटे 20 मिनट तक चली इस बैठक में महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे सरकारी इंतजामों की समीक्षा की गई। साथ ही आगे उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार किया गया।
दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 39 हजार के करीब पहुंचा
राजधानी में कोरोना संक्रमण के लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक नए मामले आए और संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 39 हजार के करीब पहुंच गया तथा 57 और मरीजों की मौत से अब तक मरने वालों की संख्या 1271 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी संक्रमण के आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में 2134 नए मामले आए और कुल मरीजों की संख्या 38 हजार 958 पर पहुंच गई। शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक मामले आए। शुक्रवार को रिकॉर्ड 2137 मामलें आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटों में 57 और मरीजों की मौत से कुल मृतक 1271 हो गए। कल 71 मरीजों की रिकॉर्ड मौत हुई थी जबकि कल मृतकों की संख्या में कुल 129 का इजाफा हुआ था।