लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से शहरों में आम जनजीवन बहाल हो रहा है। उबर ने घोषणा की है कि इससे मोबिलिटी व्यवसाय में भी तेजी आ रही है। दिल्ली जैसे शहरों में कंपनी का कारोबार कोविड पूर्व स्थिति के 80 फीसदी तक पहुंच गया है। दिल्ली के बाद जयपुर और चंडीगढ़ में राइडर की मांग बढ़ रही है।
कंपनी के मुताबिक उन्होंने ड्राइवर्स को सुरक्षा सप्लाई करने में काफी निवेश किया है। ऑटो रिक्शा में हाई क्वालिटी सुरक्षा स्क्रीन लगाई गईं और अभिनव टेक्नॉलॉजी समाधान स्थापित किए गए, जिससे ट्रिप के दौरान राइडर और ड्राइवर दोनों सुरक्षित महसूस करें।
उबर के नॉर्थ एवं वेस्ट इंडिया जनरल मैनेजर शिवा शैलेंद्रन ने कहा कि सामान्य जन पहले की तरह शुरू होने से लोग कैब का इस्तेमाल कर रहे हैं। कारोबार ऑटो सेगमेंट में पहले की तुलना में ज्यादा तेजी से बहाल हो रहा है।
पिछले महीने उबर और बजाज ने पार्टनरशिप कर देश में 1 लाख ऑटो में सुरक्षा स्क्रीन लगाए। ताकि, ड्राइवर्स और राइडर्स के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। कंपनियों ने नई दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर आदि सहित 20 शहरों में 1 लाख ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को सुरक्षा किट्स बांटी।