दिल्ली में कैब सर्विस होगी महंगी, अतिरिक्त रोड टैक्स वसूलेगी सरकार


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल और डीजल कारें खरीदना महंगा हो सकता है. दिल्ली में परिवहन विभाग एक्सट्रा रोड टैक्स की घोषणा करेगा. इसके बाद राजधानी में कैब सर्विस भी जेब पर असर डालने वाली है. माना जा रहा है अगले कुछ दिनों में इस रोड टैक्स का ऐलान किया जाएगा, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल से चलने वाली एसयूवी और लग्जरी कारों पर ज्यादा रोड टैक्स लगेगा. जितना भी अतिरिक्त रोड टैक्स की वसूला जाएगा, उसे इलेक्ट्रिक वाहन फंड में जमा किया जाएगा.

कैब सर्विस होगी महंगी

वहीं बढ़ते रोड टैक्स का असर कैब सर्विस पर भी दिखेगा. डीजल-पेट्रोल से चलने वाली सभी कैब गाड़ियों पर कंजेशन टैक्स लगेगा. यह शुल्क भी इलेक्ट्रिक फंड में जमा किया जाएगा. इसके अनुसार डीजल और पेट्रोल की कैब सर्विस महंगी हो जाएगी. कैब सर्विस इसलिए महंगी होगी क्योंकि कंजेशन शुल्क का भार सवारी पर ही पड़ेगा. हालांकि ई-कैब पर कंजेशन टैक्स नहीं लगेगा.

हरे रंग की होगी नंबर प्लेट

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू होने पर ई-ऑटो और ई-कैब के लिए भारी संख्या में ड्राइवर व सर्विस मैकेनिक की नौकरी मिल सकेगी. सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की नंबर प्लेट हरे रंग की होगी. ई-ऑटो खरीदने पर 30 हजार तक सब्सिडी दी भी जाएगी. इसके अलावा ई-ऑटो के लिए परमिट की व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा. अब ओपन परमिट की व्यवस्था की जाएगी.

सीएम केजरीवाल ने किया था ऐलान

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी की घोषणा की थी. इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की छूट देने का ऐलान किया था. इससे सरकार का उद्देश्य राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाना भी है.

ये भी पढ़ें

अपनी पुरानी कार को बेचने की कर रहे हैं प्लानिंग? इन टिप्स को ध्यान में रखेंगे तो मिलेगा फायदा

सिर्फ 41,900 रुपये में घर लाएं Nexon EV, Tata पेश कर रही ये खास ऑफर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here